Advertisement

मनोरंजन

इस सीरत की सूरत पर पूरा सोशल मीडिया फिदा है, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • 1/18

साउथ की फिल्मों की एक्ट्रेस सीरत कपूर की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीड‍िया पर धूम मचा रही हैं.

  • 2/18

सीरत कपूर का जन्म केन्या के पास मोम्बासा में हुआ था

  • 3/18

इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज को खूब लाइक्स मिल रहे हैं.

Advertisement
  • 4/18

अपनी इस तस्वीर पर सीरत ने कैप्शन दी है - REGAL यानी शाही अंदाज, लेकिन हमारा रिएक्शन हैं WOW

  • 5/18

सीरत जल्द ही साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी.

  • 6/18

सीरत की यह ब्लैक एंड वाइट तस्वीर खूबसूरत है और इसमें वह तराशी हुई पेंट‍िंग लग रही हैं.

Advertisement
  • 7/18

इस तस्वीर में भी सीरत बोल्ड लुक में दिख रही हैं.

  • 8/18

सीरत फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं और यह उन्हें देखकर लगता भी है.

  • 9/18

एक्ट्रेस बनने से पहले सीरत एक कोरियोग्राफर रही हैं.

Advertisement
  • 10/18

सीरत ने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म 'रॉकस्टार' में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर की थी. उनकी पहली फिल्म तेलुगू की कॉमेडी फिल्म 'रन राजा रन' थी.

  • 11/18

सीरत को घूमने का बेहद शौक है. यह तस्वीर उनके यूरोप ट्र‍िप की है.

  • 12/18

सीरत की स्माइल भी दिलकश है.

  • 13/18

सीरत की ये तस्वीर भी क्यूट है...


  • 14/18

इस तस्वीर को देखकर तो हम यही कहेंगे... बोल्ड ब्यूटी इन ब्लैक

  • 15/18

सादे लुक में भी सीरत कमाल हैं !

  • 16/18

इन तस्वीरों को देख कर किसी को भी सीरत से प्यार हो जाएगा

  • 17/18

साउथ फिल्मों की तो सीरत क्वीन है ही लेकिन बॉलीवुड में वह कब धमाल मचाएंगी ये देखना होगा...

  • 18/18

सीरत का यह साड़ी वाला पोज वाकई अट्रैक्टिव है...




Picture Credit-Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement