श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने अनिल अंबानी और शाहरुख खान भी पहुंचे. शाहरुख खान भी श्मशान गृह तक पहुंचे. परिवार और करीबियों की मौजूदगी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए फैन्स सड़कों पर जमा हैं. जो लोग श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थित घर पर श्रीदेवी के अंतिम दर्शन नहीं कर सके हैं, वे विले पार्ले स्थित शमशान स्थल पर पहुंच रहे हैं.
श्रीदेवी का शव विले पार्ले के पवन हंस शमशान गृह पहुंच चुका है. जहां तमाम हस्तियां जमा हो रही हैं.
श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने चंकी पांडे भी पहुंचे.
श्रीदेवी को मुंबई पुलिस की तरफ से राजकीय सम्मान दिया
गया. सफेद फूलों से सजे ट्रक पर बोनी कपूर, अर्जुन कपूर समेत परिवार के कई
सदस्य मौजूद हैं.
चुनिंदा लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत है.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया था.
अनुपम खेर.
अर्जुन रामपाल.
जावेद अख्तर
लारा दत्ता
राजपाल यादव
फरदीन खान
ईशान खट्टर
सुनील शेट्टी
सिद्धार्थ रॉय कपूर
लारा दत्ता
अंतिम यात्रा से पहले श्रीदेवी का पूरा श्रृंगार किया गया.