Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी में जाह्न्वी का BOLD फैशन

aajtak.in
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 1/10

बेशक श्रीदेवी को देखकर मालूम न चलता हो, लेकिन बीते हफ्ते श्रीदेवी 54 साल की हो गईं. इसी खुशी में जाने-माने मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में अपने घर पर उनके लिए बर्थडे पार्टी रखी थी. मगर इस पार्टी में सुर्खियां बटोरी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने. उनकी बैकलेस टॉप को देखकर जहां कुछ लोग हैरान रह गए, वहीं कुछ लोगों को उनमें बॉलीवुड का फ्यूचर नजर आने लगा.

  • 2/10

ब्लू जींस के साथ हाई हील और बैकलेस टॉप में जाह्नवी काफी बोल्ड नजर आ रही थीं. इससे पहले भी वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती रही हैं.

  • 3/10

वैसे बेटी जाह्नवी कपूर के साथ बोनी कपूर और श्रीदेवी ने भी यहां मीडिया के लिए काफी अच्छे पोज दिए.

Advertisement
  • 4/10

पार्टी में रानी मुखर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करन जौहर और फराह खान भी नजर आए.

  • 5/10

श्रीदेवी के लिए रखी गई ये पार्टी उऩ तमाम हस्तियों की वजह से भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जो यहां अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालकर पहुंची थीं.

  • 6/10

दरअसल इस पार्टी में मनीष ने बॉलीवुड के हर दौर से जुड़ी मशहूर शख्सियतों को इनवाइट किया था.

Advertisement
  • 7/10

इनमें ऐश्वर्या राय से लेकर टीना मुनीम, रेखा और विद्या बालन जैसे नाम शामिल हैं.

  • 8/10

मनीष मल्होत्रा ने बतौर होस्ट सभी का खूब ख्याल रखा और मेहमानों के साथ फोटो खिंचवाने से भी नहीं चूके.

  • 9/10

ऐश्वर्या राय को तो वह खुद गेट तक लेने पहुंचे

Advertisement
  • 10/10

चलिए श्रीदेवी के बहाने ही सही, लेकिन बॉलीवुडे सेलेब को गेट टुगेदर का यह अच्छा मौका मिला, इसके लिए मनीष को थैंक्यू कहना तो बनता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement