19 अक्टूबर को 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज हुई. कई फिल्मी सितारे इसे देखने पहुंचे. श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ यह फिल्म देखने गई थीं. फिल्म देखकर वो भावुक हो गईं.
वो इतनी इमोशमल हो गई थीं कि मीडिया से बात करना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा था.
फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- मैं स्पीचलेस हूं. यह शानदार फिल्म है. मां-बेटी के रिश्तों की यह कहानी है. बहुत ही अच्छी फिल्म है यह. आमिर खान ने बहुत अच्छा काम किया है.
बोनी कपूर भी श्रीदेवी को संभालते हुए दिखे. उन्होंने फिल्म के बारे में कहा- नए डायरेक्टर की यह फिल्म हैं. उन्होंने लिखा भी खुद है. बहुत अच्छी फिल्म है यह.
'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की है.