13 अगस्त को श्रीदेवी 54 साल की हो गईं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी खूबसूरती में और निखार आ रहा है. उनके फैशन सेंस की भी काफी तारीफ होती है.
अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वो अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट गई थीं. जहां उनका बहुत खराब फैशन सेंस नजर आया.
श्रीदेवी फ्लोरल जंप सूट में नजर आईं, जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था.
श्रीदेवी का नो मेकअप लुक भी कुछ कमाल नहीं कर पाया.
हालांकि उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी ने अपने स्टाइल से सबको इम्प्रेस किया.
जाह्नवी वन पीस में नजर आईं.
वहीं, उनकी छोटी बेटी खुशी ने डेनिम और टॉप पहना था.