पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली शादी के बंधन में बंध गई हैं. सजल ने को-स्टार अहद रजा मीर के साथ अबू धाबी में निकाह किया.
दोनों की शादी बहुत धूमधाम से हुई है. दोनों का निकाह अबू धाबी के जया नुरइ आइसलैंड में हुआ. इस निकाह सेरेमनी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद थे.
दोनों ने अपनी ये खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सजल अली और अहद बेहद अच्छे लग रहे हैं.
भारत में भी सजल अली की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. सजल हिंदी फिल्म मॉम में श्रीदेवी के साथ नजर आई थीं.
फिल्म मॉम में सजल, श्रीदेवी की बेटी के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म सजल की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
सजल अली के मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. उनकी मेहंदी सेरेमनी अमीरात प्लेस होटल में हुई थी. कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटी ने दोनों को बधाई दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सजल और अहद 27 मार्च को पाकिस्तान में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे. इस विशेष प्रोग्राम में कई पाकिस्तानी शख्सियत शामिल होंगी.
फोटो- Sajal Ali_Official