श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपनी बॉलीवुड की एंट्री को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. श्रीदेवी ने जाह्नवी के फिल्मों में आने से पहले कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं. दरअसल, एक इटंरव्यू में श्रीदेवी ने कहा कि जाह्नवी और खुशी के लिए मैंने कुछ रूल्स बनाए हैं.
श्रीदेवी ने बताया कि दोनों को पता है कि कब तक घर लौटना है. अगर वो इससे ज्यादा लेट होती हैं तो मैं कॉल करना और इन्क्वायरी शुरू कर देती हूं. कई बार फोन लगाकर पूछती हूं-क्या हो रहा है.
श्रीदेवी ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मैं बेटियों को लेकर इनसिक्योर फील करती हूं. वो जब भी कहीं बाहर जाती हैं और जब तक वापस नहीं आ जातीं, मुझे बहुत फिक्र होती है.
श्रीदेवी ने बताया कि जब कभी उन्हें ज्यादा वक्त की जरूरत होती है तो वो मुझसे टाइम को लेकर मोल-भाव करती हैं.. मम्मा, सिर्फ आधा घंटा, ओनली 20 मिनट प्लीज.... दोनों मेरा कहना मानती हैं.