एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म का मुद्दा चर्चा में है. इसमें कोई दोराय नहीं कि इंडस्ट्री का रास्ता हर किसी के लिए खुला है, पर यह भी सच है कि स्टार किड्स को यहां ज्यादा तवज्जो मिलती है. अपने टैलेंट को दिखाने के लिए जहां न्यूकमर्स को मॉडलिंग, डांसिंग या अन्य किसी मंच से होकर गुजरना पड़ता है, वहीं स्टार किड्स की लॉन्चिंग आसानी से हो जाती है. आज हम बात करेंगे उन स्टार किड्स के बारे में जिन्हें उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही मैगेजीन कवर्स में जगह मिल गई थी. इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिनका अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं हुआ लेकिन फिल्मों में उनके आने की चर्चा जरूर है.
अनन्या पांडे
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म मई 2019 को रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म में आने से पहले उनके पास एले मैगजीन कवर के ऑफर्स आ गए थे. अनन्या एले के अप्रैल 2019 इशू कवर पर नजर आईं थी. उनकी तस्वीरों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट भी 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिखाई देने से पहले आलिया वोग मैगजीन के सितंबर एडिशन के कवर पर छा चुकी थीं.
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान भी अभी फिल्मों से दूर हैं. इब्राहिम पिछले साल हैलो मैगजीन के अक्टूबर एडिशन के कवर में नजर आए थे. इसमें वे अपनी बहन सारा के साथ थे. इब्राहिम भी कैमरे से दूर होने के बावजूद सुर्खियों में रहते हैं.