Advertisement

मनोरंजन

सुहाना के बर्थडे पर ये तस्वीरें आप मिस नहीं कर सकते...

aajtak.in
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • 1/10

शाहरुख की बेटी बेटी सुहाना आज अपना 17वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पापा की लाडली सुहाना का जन्म 22 मई, 2000 को मुंबई में हुआ था. एक्टिंग में दिलचस्पी रखने वाली सुहाना को अभी फिल्म इंडस्ट्री में आने में तो समय है लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें आपका दिन बना सकती हैं.

  • 2/10

सुहाना के दो भाई हैं. बड़े भाई का नाम आर्यन है और छोटे भाई का नाम अबराम है.

  • 3/10

सुहाना का जन्म साल 2000 में हुआ था.

Advertisement
  • 4/10

सुहाना के फैशन सेंस की अभी से तारीफ होती है.

  • 5/10

सुहाना के गर्ल गैंग में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी हैं.

  • 6/10

पिछले कुछ समय से सुहाना की बहुत सी तस्वीरें मीडिया में आ रहीं हैं.

Advertisement
  • 7/10

एक बार सुहाना की बिकिनी पहने तस्वीर मीडिया में खूब वायरल हुईं. उस समय अपनी बेटी के बचाव में शाहरुख खान उतर गए थे.

  • 8/10

शाहरुख ने कहा था, वो बिकिनी में थी, वो बीच पर थी और अपने भाई के साथ थी. आप लोगों ने लिख दिया, शाहरुख की बेटी ने अपनी बिकिनी बॉडी दिखाई. वो थोड़ा चीप था. या फिर मुझे ही चीप लगा.

  • 9/10

शाहरुख ने आगे कहा, मैंनें वेबसाइट को जाकर अच्छे सा कहा कि आपका वेबसाइट मेरी बेटी के बिकिनी बॉडी से ही नहीं चलेगी. इसलिए वो सब वेबसाइट से हटा लें. मेरी बेटी भी इस चीज से थोड़ी असहज हो गई थी. वो सिर्फ 16 साल की है.

Advertisement
  • 10/10

शाहरुख ने यह भी कहा कि उनके बच्चे स्टार किड्स होने की कीमत भी चुकाते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement