कॉमेडियन सुनील ग्रोवर पिछले कई सालों से दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहे हैं. इस कॉमेडियन ने अपने
टैलेंट के दम पर एक अलग ही जगह बनाई है.
सुनील ग्रोवर को आपने गुत्थी से लेकर डॉक्टर गुलाटी तक कई रोल्स में देखा है. उन्होंने अपने हर किरदार को ऐसे निभाया कि मानों वे खुद ही वो इंसान हों. फैन्स भी सुनील के इस टैलेंट के फैन हैं.
लेकिन जो शख्स आज पूरी दुनिया को इतना हंसाता है, एक समय ऐसा था जब वो खूब रोया था, जब उसने खूब मेहनत की. सुनील ग्रोवर ने अपने करियर के शुरुआती सालों में सिर्फ संघर्ष किया हो ऐसा नहीं था, कई मौकों पर तो उन्हें शोज से निकाला भी गया था.
सुनील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है. उनकी मानें तो वे जब मुंबई आए थे, तब वे एक पॉश इलाके में रहते थे. अब ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें घर से भी कुछ पैसे मिले थे. खुद सुनील बताते हैं कि वे खूब पार्टी करते थे.
लेकिन ये वो दौर था जब सुनील महीने के सिर्फ 500 रुपये कमाते थे. जब धीरे-धीरे वो सेविंग भी खत्म हो गईं तो सुनील को एहसास हुआ कि उन्हें अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ेगा. जब सुनील को एक शो में काम करने का मौका मिला था, तब उन्हें सिर्फ कुछ ही दिन सेट पर आने को मिला, उसके बाद उन्हें रिप्लेस कर दिया गया.
अब क्योंकि मुंबई जैसी जगह पर रहना आसान नहीं था, इसलिए सुनील ने इसके बाद बतौर आरजे काम करना शुरू किया. आरजे सुदर्शन के रूप में उन्होंने खूब नाम कमाया था. वे वॉइस ओवर किया करते थे. बस उसी अनुभव का फायदा उठा उन्होंने रेडियो के लिए कुछ समय काम किया, और वे सफल भी रहे.
इसके बाद सुनील ग्रोवर के करियर में टर्निंग प्वाइंट आया. उन्होंने पहले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और फिर द कपिल शर्मा शो में काम किया. उनके दो किरदार-गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी फेमस हो गए. उन्हें वो सफलता मिलने लगी जिसका वे सपना देखा करते थे.
लेकिन सुनील की कपिल से ज्यादा पटी नहीं. दोनों के बीच वैसे तो कई मौकों पर
लड़ाई हुई, लेकिन एक विवाद ऐसा रहा कि उसके बाद सुनील ने कपिल का शो ही
छोड़ दिया. अब सुनील लंबे समय से किसी शो में तो नजर नहीं आए हैं, लेकिन
उन्होंने सलमान खान संग फिल्म भारत में बेहतरीन काम किया था.