Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुश्किल है रामायण के किरदार निभाना, लक्ष्मण ने बताया

ऋचा मिश्रा
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 1/7

रामायण को अब तक फिल्म के रूप में नहीं बनाया जा सका है. वजह ये कि कहानी काफी लंबी है और इसे तीन घंटे की फिल्म में समाहित करना काफी मुश्किल है. अब तक को किसी फिल्म निर्देशक ने ये चैलेंज नहीं लिया है लेकिन क्या पता कल को कोई फिल्ममेकर ये बड़ी जिम्मेदारी उठा ले. रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया कि यदि बॉलीवुड से रामायण के किरदारों का चुनाव करना हो तो उनके हिसाब से कौन किस कैरेक्टर के लिए फिट बैठेगा.

  • 2/7

सुनील लहरी ने बताया, "इंडस्ट्री में सितारे तो सभी अच्छे हैं लेकिन सबसे बड़ी बात है जो आज इन सितारों की स्ट्रांग इमेज है उससे निकलकर रोल करना और छाप छोड़ना मुश्किल काम है."

  • 3/7

मालूम हो कि जिस दौर में रामानंद सागर ने रामायण बनाई थी तब कलाकारों ने न सिर्फ अपने आगे के प्रोजेक्ट्स का चुनाव करने में बहुत संवेदनशीलता बरती थी बल्कि उनके निजी स्वभाव और आदतों में भी बड़े बदलाव आए थे.

Advertisement
  • 4/7

एक शो पर बातचीत के दौरान अरुण गोविल ने बताया था कि किस तरह शो करने के बाद उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया था और किसी भी कीमत पर वह फोटोग्राफर्स को हाथ में ग्लास लिए हुए कोई फोटो नहीं लेने देते थे.

  • 5/7

आज तक के साथ बातचीत में सुनील लहरी ने बताया, "33 साल पहले हमारी इमेज ने छाप छोड़ा. उसे ब्रेक कर पाना मुश्किल होगा. ऐसा नहीं है कि रणवीर सिंह राम नहीं बन सकते हैं. लेकिन उनकी अपनी एक बहुत स्ट्रांग इमेज बन गई है, उस जगह जब कोई दूसरा रामायण के किरदारों को करेगा तो लोग पुराने किरदारों को तलाश करेंगे."

  • 6/7

किस एक्टर को लक्ष्मण के रोल के लिए परफेक्ट मानते हैं ये पूछे जाने पर सुनील ने कहा, "सितारे तो कई  हैं लेकिन मुझे लगता है लक्ष्मण के लिए ऋतिक रोशन अच्छे रहेंगे. उनके फीचर्स काफी शार्प हैं. लक्ष्मण की जो एक छवि हैं. वो उसमें बहुत फिट बैठेंगे."

Advertisement
  • 7/7

(Image Source: Social Media)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement