Advertisement

मनोरंजन

रामायण: जब शूटिंग में खुल गई लक्ष्मण की धोती, ऐसे पूरा किया शॉट

aajtak.in
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • 1/7

लॉकडाउन में रामानंद सागर का रामायण टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया. अब दूरदर्शन में इसका टेलिकास्ट खत्म होने के बाद एक बार फिर से इसका रिपीट टेलिकास्ट स्टार प्लस पर आ रहा है. इस शो को फिर से खूब पसंद किया जा रहा है.

शो में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी भी इस बात से बहुत खुश हैं. वे हर एपिसोड के बाद लोगों से सोशल मीडिया पर मुखातिब होते हैं और उस एपिसोड को लेकर अपनी यादें ताजा करते हैं.

  • 2/7

हाल ही में उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों को शो के उस एपिसोड से जुड़ा एक फनी इंसिडेंट शेयर किया जब वे आश्रम से वापस आ रहे होते हैं और उनकी धोती खुल जाती है.

  • 3/7

सुनील लहरी ने बताया कि- जब हम लोग रथ में बैठ आश्रम से वापस आ रहे होते हैं तो बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो हमारा स्वागत कर रहे होते हैं. उस समय अचानक से ही मेरे ही पांव में मेरी धोती फंसकर खुल जाती है और अटक जाती है.

Advertisement
  • 4/7

शॉट में गनीमत ये थी कि मैंने कमरबंद था जिस वजह से धोती पूरी तरह से खुलते-खुलते बच गई. मैंने तब शत्रुघन का रोल प्ले करने वाले मेरे सहकलाकार समीर को इशारा में कहा कि सम्भालो.

  • 5/7

शत्रुघन ने मेरी धोती को पीछे से पकड़ लिया और इस तरह से हमने वो सीन पूरा किया. बहुत ही मुश्किल सीन था और हम उसे काट नहीं सकते थे.

  • 6/7

बता दें कि रामायण के दोबारा प्रसारण के बाद से ही सीरियल की स्टार कास्ट की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है. लोग सीरियल और कास्ट से जुड़ी रोचक जानकारियां पाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7

सुनील लहरी की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. यही नहीं सीरियल से अलग उन्होंने जिन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है उस दौरान की भी उनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement