इस शुक्रवार भाई बॉबी देओल के साथ सनी देओल की फिल्म पोस्टर बॉयज रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के जरिए करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर बॉबी की वापसी हुई है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले 10 साल से वो काम मांग रहे थे, लेकिन प्रोड्यूसर्स उन्हें काम नहीं दे रहे थे. इस वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे. एक इंटरव्यू में बॉबी से जुड़े इसी सवाल को सनी से पूछा गया तो वो भावुक हो गए और रो पड़े. (FILE PHOTO: Viralbollywood)
बीबीसी हिंदी ने इस वाकये को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है. रेडियो बातचीत में सनी देओल ने अपकमिंग मूवी और परिवार के बारे में कई बातें कहीं. बॉबी को पिछले दस साल से काम नहीं मिलने पर उन्होंने कहा, हम सब साथ हैं और हमारा परिवार काफी मजबूत है. लेकिन एक-दूसरे को दर्द होता है तो फील होता ही है. सनी, बॉबी पर बात करते हुए भावुक हो गए. उनका गला भर आया.
(FILE PHOTO: Viralbollywood)
सनी का आज अपना एक स्टारडम कमजाेर हो गया है. हाल ही में एक ग्रुप इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एक समय था जब उनके साथ कोई बड़ी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी. बॉलीवुड में स्थापित एक्ट्रेस के साथ नजर न आने के सवाल पर सनी ने कहा, 'यदि आप मेरे कॅरियर को देखेंगे तो पाएंगे कि मैंने ज्यादातर बड़ी हीरोइन्स के साथ काम नहीं किया. मैंने फिल्म घायल के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. एक अन्य फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय को भी अप्रोच किया, उन्होंने भी मना कर दिया. मैंने कई बड़ी एक्ट्रेस को अप्रोच किया, लेकिन किसी ने मेरे साथ काम नहीं किया. हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि ये मेल सेंट्रिक फिल्म हो जाएगी. (FILE PHOTO: Viralbollywood)
2 नेशनल और 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले सनी देओल की अदायगी को सिनेप्रेमी पसंद करते आए हैं लेकिन आज उन्हें बाहरी प्रोडक्शन की फिल्में नहीं मिलतीं इस वजह से खुद ही फिल्में प्रोड्यूस करनी पड़ रही हैं. बॉबी देओल की बात करें तो वो बॉलीवुड से जैसे गायब ही हो चुके थे. बॉबी चार साल पहले होम प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आए थे. फिल्में ना मिलने की वजह से ही देओल फैमिली ने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने का मन बनाया था. देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में सनी देओल की फिल्में भी उनके अपने प्रोडक्शन हाउस से ही प्रोड्यूस की गई है.
सनी देओल अपने भाई बॉबी की तरह बेटे करण देओल के करियर को लेकर भी फोकस हैं. वह चाहते हैं कि कारन का बेहतर करियर बने. पहले उनके बेटे की लॉन्चिंग यशराज बैनर से किए जाने की चर्चा थी. पर सनी ने साफ़ किया है कि वो खुद अपने बेटे को लॉन्च करेंगे. चर्चाओं के मुताबिक सनी अपने साथ 25 साल पहले धोखे से अब भी आहात है. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 25 साल पहले जब उन्हें फिल्म (डर) की कहानी सुनाई गई थी तो ऐसा लगा था जैसे फिल्म के हीरो वो ही हैं. शूटिंग भी ऐसे ही हुई. पर पैकअप होते होते फिल्म बदल गई. जब फिल्म एडिट होकर वह आई तो उसमें सनी देओल नाम भर के लिए थे. पूरी फिल्म शाहरूख खान की थी. सनी का कहना था कि यशराज के साथ करण का डेब्यू कभी होना ही नहीं था. ये सब अफवाहें थीं.
हाल ही में सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म पोस्टर बॉयज रिलीज हुई है. कॉमेडी जॉनर की ये फिल्म क्या देओल भाईयों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बॉक्स ऑफिस पर फिलम की कामयाबी बतौर एक्टर इंडस्ट्री में उनके करियर की दिशा तय करेगी. बता दें कि सनी की पिछली फिल्म घायल वन्स अगेन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. बॉबी की भी आखिरी फिल्म फ्लॉप रही थी.
बॉलीवुड के यंग एक्टर्स के मुकाबले देओल बद्रर्स का स्टारडम फीका पड़ता नजर आ रहा है. अपने ढाई किलो के हाथ वाले डायलॉग के लिए मशूहर सनी देओल
अब फिल्म पोस्टर बॉयज से एक बार फिर कमबैक कर तो रह हैं लेकिन क्या ये फिल्म उनके करियर ग्राफ को ऊपर उठा पाऐगी? इस सवाल का जवाब इस हफ्ते के अंत तक मिल जाएगा.