एक्ट्रेस सनी लियोनी को हाल ही में क्रिसमस पार्टी में स्पॉट किया गया. पार्टी में सनी अपने तीनों बच्चों के साथ क्यूट गेटअप में पहुंचीं थी. यह पार्टी मुंबई के बांद्रा में ऑर्गेनाइज हुई. पार्टी में दूसरे स्टार किड्स भी पहुंचे थे.
इस दौरान सनी ग्रे स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक मिनी स्कर्ट में नजर आईं. अपने क्रिसमस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सिर पर सैंटा क्लॉज डेकोरेटेड हेयरबैंड पहना था.
उनके गेटअप को मैच करते हुए उनकी बेटी निशा वेबर रेड फेयरी ड्रेस में नजर आई. वहीं उनके दोनों बेटे नोवाह और अशर रेड शर्ट और व्हॉइट पैंट में क्यूट लग रहे थे.
सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर और फैमिली के साथ अक्सर आउटिंग्स और इवेंट्स में नजर आती हैं. कई बार दोनों को बच्चों को वॉक पर ले जाते हुए देखा गया है.
सनी सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों सनी ने बेटी निशा का बर्थडे हॉलीवुड मूवी फ्रोजेन के थीम पर ग्रेंड तरीके से सेलिब्रेट किया था.
हाल ही में सनी ने अपने ब्रांड के परफ्यूम्स के फेस्टिव लॉन्च की अनाउंसमेंट की है. बता दें उन्होंने पिछले साल अपना खुद का कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च किया था.
वर्क फ्रंट पर सन्नी एकता कपूर के सीरियल रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2 में नजर आएंगी. इसमें उनका एक आइटम नंबर हैलोजी है.
फोटोज- इंस्टाग्राम