सनी लियोनी को जब सभी एडल्ट फिल्मों की स्टार के तौर पर जानते थे, तब उनको बॉलीवुड में लाने वाला महेश भट्ट कैंप था. बिग बॉस में महेश उनसे मिलने गए थे. वहां उन्होंने बातचीत में सनी का हाथ पकड़कर चूमा था. और उसी के साथ सनी के बॉलीवुड में एंट्री की खबर आ गई थी.
भट्ट कैंप से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सनी लियोनी उनकी फेवरेट हीरोइन में से एक हैं.
हालांकि बॉलीवुड ने शुरुआत में उन्हें खुले दिल से स्वीकार नहीं किया था और कपिल शर्मा ने तो उनको अपने शो पर तक नहीं बुलाया था.
जहां तक भट्ट कैंप की बात है इससे पहले भी सनी की सुंदरता पर मोहित होकर महेश ने उन्हें फिल्म कलयुग में लेने का मन बनाया था लेकिन सनी की फीस डिमांड ज्यादा होने की वजह से वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं.
फिल्म जिस्म 2 के एक प्रीमियर पर बोलते हुए भट्ट ने कहा, था कि अगर आप चांद पर दाग देखेंगे तो आपको दाग ही दिखेंगे. हमने एक बोल्ड फिल्म बनाई है जो कि अडल्ट फिल्म है.
महेश भट्ट की फिल्म जिस्म 2 के एक पोस्टर को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और लोगों ने सनी के पोस्टर भी जलाए थे.
सनी लियोनी के ट्विटर पर करीब 19 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अब तक करीब 23 हजार ट्वीट भी कर चुकी हैं.
याहू इंडिया के 2016 में हुए एक सर्वे के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी में सनी लियोन टॉप पर रही थीं. सनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में कब्जा किया था.
फेसबुक पर करीब 2 करोड़ 25 लाख लोग सनी को फॉलो करते हैं. इसके अलावा वह इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी काफी सक्रिय रहती हैं.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी बहुत जल्द एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान के साथ हिंदी फिल्म 'तेरा इंतजार' में दिखाई देंगी और साथ ही अजय देवगन और इमरान हाशमी स्टारर 'बादशाहो' में भी उनका एक स्पेशल सॉन्ग है.
सनी लियोनी आज 36 साल की हो गई हैं. सनी का जन्म 13 मई 2017 को हुआ था. कभी पॉर्न फिल्मों में सुर्खियां बटोरने वाली सनी भारत में जब से बॉलीवुड में काम शुरू कीं, तभी से खबरों में रही हैं.