Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: पापा के साथ मस्ती करती दिखी सनी लियोनी की बेटी

aajtak.in
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • 1/6

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वीबर ने पिछले महीने यह कह कर सबको चौंका दिया था कि उन्होंने 21 महीने की बेटी को गोद लिया है. बच्ची का नाम सनी कौर वीबर रखा गया है.

  • 2/6

निशा की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो पापा डेनियल के साथ खेलती नजर आ रही हैं.

  • 3/6

निशा को सनी लियोनी से पहले 11 कप्लस ने गोद लेने से इन्कार कर दिया था.

Advertisement
  • 4/6

सनी और डेनियल ने दो साल पहले गोद लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. उन्हें पता नहीं था कि निशा आने वाली है इसलिए सनी ने अपना शेड्यूल फिक्स कर लिया था. सनी को अब लंदन जाना है. मुझे भी उनके साथ जाने का मन है लेकिन मैं यहां निशा के साथ ही रहूंगा.

  • 5/6

 निशा बहुत अच्छे मूड में थीं लेकिन लग रहा है डेनियल उन्हें कैमरा की नजरों से बचाना चाहते थे.

  • 6/6

सनी ने बताया कि हमने किताबों में पढ़ा और लोगों से भी बात की कि इस अवस्था में बच्चों को कैसे संभाला जाता है. निशा को थोड़ा समय लगेगा हमारे घर में अडस्ट करने में.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement