Advertisement

मनोरंजन

सनी लियोनी का ये आइटम नंबर है रेखा के लिए ट्रिब्यूट

aajtak.in
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • 1/5



डांस नंबर्स की बात आती है, तो आजकल बॉलीवुड में सनी लियोनी सबकी फेवरेट बनी हुई हैं. मगर अब मामला सिर्फ बॉलीवुड तक ही नहीं रहा. मराठी सिनेमा में भी सनी ने डेब्यू कर लिया है.

  • 2/5

वह जल्द आने वाली फिल्म बॉयज में लावणी करती नजर आएंगी. मगर बात यहां तक भी सीमित नहीं है. इस गाने के जरिये सनी भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रेखा को ट्रिब्यूट दे रही हैं.इस गाने में सनी ने नौ गज की लाल साड़ी पहनी है, बालों का जूड़ा बनाया है. इस तरह से उनका लुक बिलकुल रेखा से मिलता हुआ नजर आ रहा है.

  • 3/5

दरअसल जिस गाने पर सनी ने डांस किया है, उसी गाने पर रेखा ने मराठी फिल्म फाटाकादी में लावणी किया था. सनी ने भी रेखा के ऑरिजनल गाने को देखने के बाद ही अपना गाना शूट किया है. इस गाने को गणेश आचार्या ने कोरियोग्राफ किया है. बताया जा रहा है कि गणेश ने भी इसके लिए कोई फीस नहीं ली है.

Advertisement
  • 4/5

इससे पहले सनी की चर्चा संजय दत्त की कमबैक वाली फिल्म भूमि में उनके आइटम नंबर ट्रिपी-ट्रिपी को लेकर हो रही थी.

  • 5/5


कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो पहले इस गाने के लिए मलाइका से बात की गई थी. मगर उनकी डेट्स ना मिलने की वजह से सनी को इसके लिए फाइनल किया गया. अब सनी की एक के बाद एक धांसू परफॉर्मेंस को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि वह डासं नंबर में सचमुच सबको पीछे छोड़ने की तैयारी कर चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement