एक्ट्रेस सनी लियोनी हाल ही में एक बच्ची को गोद लेकर चर्चा में आई हैं. सनी ने महाराष्ट्र के लातूर से 21 महीने की एक लड़की को गोद लिया है. सनी ने उसका नाम निशा कौर वेबर रखा है.
इसके साथ ही सनी फिल्म 'बादशाहो' में 'पिया मोरे गाने' पर आइटम नंबर करती हुई भी दिखाई देंगी.
सनी रिएलिटी शो 'स्पलिट्सविला' में भी होस्ट के रुप में नजर आती हैं.
13 मई 1981 को कनाडा में जन्मी सनी बॉलीवुड में आने से पहले पोर्नस्टार थीं. सनी ने 19 साल की उम्र में पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. अपनी शुरुआती पोर्न फिल्मों में सनी ने लड़कियों के साथ ही काम किया. उन्होंने ऐलान कर रखा था कि वह सिर्फ समलैंगिक संबंधों वाली फिल्मों में ही काम करेंगी.
फिल्में, एडवर्टीजमेंट, रिएलिटी शो, आइटम नंबर्स कर के सनी की प्रॉपर्टी अच्छी खासी हो गई है.
सनी 2011 में 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. उसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म 'जिस्म' में कास्ट किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी हर फिल्म के 4 करोड़ रुपये लेती हैं. उनकी संपत्ति 87 करोड़ रुपये की है.
सनी शादियों में 30 मिनट से कम की स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 23 लाख रुपए लेती हैं. गौरतलब है कि इन एक्टर्स की परफॉर्मेंस 10 मिनट से लेकर 1 घंटे के बीच होती है.
सनी ने साल 2011 में डेनियल वेबर से शादी कर ली थी. शादी से पहले दोनों तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे थे.
डेनियल से पहले सनी मेट एरिक्सन और रसेल पीटर्स को भी डेट कर चुकी हैं.