Advertisement

मनोरंजन

Happy B'day सनी लियोन

aajtak.in
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/18

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस से सनी लियोन को भारत में पहचान मिली और आज लियोन ने सबके दिलों में अपनी जगह बना ली है और बॉलीवुड में हर दिन आगे बढ़ रही हैं.

  • 2/18

चैनल जूम के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में रखी गई पार्टी में सनी लियोन व्‍हाइट लॉन्‍ग गाउन में बहुत खूबसूरत नजर आईं.

  • 3/18

सनी लियोन अपने पति डैनियल के साथ  'ये इश्‍क...' गाने की शूटिंग की. शूटिंग की ये तस्‍वीर सनी ने फैन्‍स के साथ फेसबुक में शेयर की.

Advertisement
  • 4/18

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस से सनी लियोन को भारत में पहचान मिली और वहीं से महेश भट्ट ने उन्‍हें फिल्‍म ऑफर की. आज सनी लियोन ने सबके दिलों में अपनी जगह बना ली है और बॉलीवुड में हर दिन आगे बढ़ रही हैं.

  • 5/18

सनी लियोनी ने अपने टेडी Mousy के साथ अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. सनी अपने टेडी जितनी ही क्यूट लग रही हैं. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- Mousy and I say nite nite and see you on the other side of the world!!

  • 6/18

शूटिंग से लौट रहीं सनी लियोनी जब मुंबई की सड़कों पर फंसी, तो सेल्फी लेकर कुछ टाइमपास किया. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- Done shooting and now on my way home from town. Crazy traffic!!

Advertisement
  • 7/18

सनी लियोन की ख्‍याति भले ही 'पोर्न स्‍टार' के रूप में हो, लेकिन उनके मासूम चेहरे में सादगी की झलक साफ देखी जा सकती है.

  • 8/18

अगर सनी लियोन के चेहरे पर गौर करें, तो इसमें सौम्‍यता नजर आती है.

  • 9/18

पारंपरिक लिबास में सनी लियोन एकदम शालीन नजर आती हैं, भले ही पेशेवर रुख अपनाने पर वे एक 'अलग' अंदाज में नजर आती हैं.

Advertisement
  • 10/18

सनी लियोन की आंखों में भी है भरपूर हया...बस देखने वाले की 'नजर' अच्‍छी होनी चाहिए.

  • 11/18

किसी शायर ने ठीक ही फरमाया है...'शौक-ए-दीदार हो, तो नजर पैदा कर'. यानी, हम जो देखना चाहते हैं, हमारे अंदर वैसा देखने का 'नजरिया' भी मौजूद होना चाहिए.

  • 12/18

सनी लियोन ने अपने शालीन व्‍यवहार का परिचय 'बिग बॉस' के घर में भी दिया. जो दर्शक उनसे 'कुछ खास' चाह रहे होंगे, उन्‍हें यकीनन बड़ी मायूसी हाथ लगी होगी.

  • 13/18

ऐसी चर्चा है कि बॉलीवुड में भी सनी लियोन को हॉट सीन करने में थोड़ी मुश्किल हुई.

  • 14/18

हिंदी फिल्‍म में सेक्‍सी सीन फिल्‍माते वक्‍त सनी शरमाए बिना नहीं रह सकीं.

  • 15/18

ऐसा मालूम होता है कि सनी लियोन में एक बेहतर अदाकारा होने के कई गुण मौजूद हैं.

  • 16/18

सनी की अभिनय-क्षमता को बस कुछ और तराशे जाने की दरकार है.

  • 17/18

यह देखा जाना अभी बाकी है कि सनी लियोन अपनी पुरानी छवि को बॉलीवुड में कितना बदल पाती हैं.

  • 18/18

वैसे जो भी हो, सनी लियोन ने कम वक्‍त में ही काफी शोहरत बटोर ली है. तभी तो उनके प्रतिद्वंद्वियों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement