फिल्मी जगत में सुरेखा सीकरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने काम के बलबूते सभी के दिल में एक ऐसी जगह बनाई है कि अब हर कोई उन्हें एक लैजेंड के रूप में देखता है.
सुलेखा सीकरी वैसे तो पिछले 40 सालों से फिल्म और टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं, लेकिन उन्होंने तहलका तब मचाया जब उन्हें फिल्म बधाई हो के लिए तीसरी बार नेशनल अवॉर्ड मिला.
कई सालों तक सीरियल बालिका वधू में दादी सा का रोल प्ले कर सुरेखा सीकरी ने खूब नाम कमया था. शो में उनके रोल को कई अवॉर्ड भी मिले.
बालिका वधू में सुरेखा की अविका गौर संग जोड़ी खूब पसंद की जाती थी. अब क्योंकि कई सालों तक दोनों ने साथ काम किया, इसलिए उनकी बॉन्डिंग भी खासा मजबूत थी.
लेकिन सुरेखा सीकरी बालिका वधू करने के बाद रुकी नहीं. उन्होंने अच्छे काम की तलाश जारी रखी. इसी वजह से उन्हें फिल्म बधाई हो करने का मौका मिला.
बधाई हो में भी वैसे तो सुरेखा एक दादी के रोल में ही थीं, लेकिन ये किरदार एकदम अलग था. इस किरदार की कहानी, उसका बोलने का लहजा से लेकर सबकुछ दर्शकों के दिल को छू गया था.