Advertisement

मनोरंजन

'सुशांत का नहीं था कोई दोस्त, घर पर आए दिन होती पार्टी, आते थे रिया के करीबी'

सुजीत झा
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • 1/10

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रोज कोई ना कोई नई बात अब सामने आ रही है. जो केस पहले सिर्फ एक सुसाइड केस का बताया जा रहा था, अब हर एंगल को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है.

  • 2/10

अब पटना पुलिस ने भी इस मामले की जांच तेजी से करना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में एक्टर के कुक नीरज का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है.

  • 3/10

सुशांत के कुक ने कई ऐसी बाते बताई हैं जिन्हें जान हर कोई हैरान रह गया है. कुक के मुताबिक सुशांत के पुराने वाले घर में भूतों का सायां था.

Advertisement
  • 4/10

कुक बताता है- दीवाली के बाद पहले वाला घर इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि उसमें भूत प्रेत का साया था. लिफ्ट अपने आप चलने लगती थी लाइट अपने आप on/off होता था ड्रम की आवाज़ आती थी. मैंने भी ड्रम की आवाज़ दो बार सुनी. साहब को डर भी लगता था.

  • 5/10

वही कुक ने इस बात का भी खुलासा किया है कि सुशांत के घर पर आए दिन पार्टियां हुआ करती थीं. पार्टी में रिया और उनके परिवार वाले लगातार शामिल होते थे.

  • 6/10

बयान में कहा गया है-  घर के टेरिस पर रोज पार्टी होती थी जिसमे मेम के परिवार के लोग उनके मां पापा भाई और भाई के दोस्त होते थे. साहब का कोई दोस्त नही था उन्होंने मेम के भाई के दोस्तो को ही अपना दोस्त बना लिया था.

कुक के मुताबिक सुशांत को भी इस बात का अहसास था और उन्होंने खर्चे कम करने वाली बात भी कही थी.

Advertisement
  • 7/10

वहीं पूछताछ के दौरान नीरज ने 14 जून वाले दिन को भी याद किया है, जिस दिन सुशांत ने सुसाइड किया था. उसने विस्तार से बताया है कि उस दिन सुशांत ने क्या-क्या किया.

दर्ज किए गए बयान में कहा गया है-  सुशांत उस दिन 7 बजे जगे थे. जागने के बाद वो नीचे आये और मुझ से ठंडा पानी  मांगा. हालांकि बीमारी की वजह से उन्हें ठंडा पानी देना मना था. रिया मेम ने कहा था फिर भी मैंने उन्हें नार्मल से थोड़ा ठंडा पानी दिया  पानी पीने के बाद वो मुस्कुराये. फिर वो अपने कमरे में चले गए. बाद में उन्हें जूस दिया गया.

  • 8/10

कुक आगे कहता है- जब दोपहर के खाने के बारे में पूछने गया तो कमरा बंद था. कुछ देर बाद फिर खटखटाया गया लेकिन दरवाजा नही खुला एक डेढ़ घंटे बाद जब कमरे का दरवाजा खुला तो हम आवक रह गए. साहब पंखे से झूल रहे थे और उन्होंने अपने कुर्ते से फंदा लगाया था.

  • 9/10

वहीं इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सुशांत रिया संग यूरोप की ट्रिप पर गए थे. कुक के मुताबिक जब सुशांत ट्रिप पर गए थे, वे एकदम स्वस्थ थे. कुक की माने तो जब सुशांत ट्रिप से वापस आए, उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी.

Advertisement
  • 10/10

इस समय सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती चर्चा का केंद्र बन गई हैं. सुशांत के पिता की FIR के बाद से रिया सवालों के घेरे में आ गई हैं. लेकिन रिया ने भी एग्रेसिव स्टैंड अपनाते हुए किसी भी आरोप को मानने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement