Advertisement

मनोरंजन

सुशांत सिंह इस फिल्म में दिखेंगे NUDE, पहले भी एक्टर्स ने उतारे है कपड़े

aajtak.in
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/7

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. टीवी से सिनमा की दुनिया में आए सुशांत ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है. सुशांत अपने रोल के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘ड्राइव’ में फैंस उन्हें अब तक के सबसे अलग अंदाज में देखेंगे. लड़कियां सुशांत का ये अंदाज देखने के बाद फूली नहीं समाएंगी. बॉलीवुड गलियारों में खबर है कि फिल्म ‘ड्राइव’ में सुशांत सिंह राजपूत न्यूड सीन देंगे.

  • 2/7

इससे पहले भी कई एक्टर्स स्क्रिप्ट की डिमांड को देखते हुए ऐसा कर चुके हैं. इस लीग में अब राब्ता स्टार सुशांत की एंट्री होने वाली है. एक इंटरव्यू में सुशांत में न्यूड सीन वाली खबर पर खुलासा किया. उन्होंने कहा, इस सीन के बारे में जैसी चर्चा है वैसा पूरी तरह से नहीं है. फिल्म में यह सीन इल्यूजन की तरह दिखाया जाएगा. जैसे फिल्म ‘डेडपूल’ में दिखाया गया है. यह पूरी तरह से न्यूड सीन नहीं होगा जैसा कि दूसरे एक्टर्स ने अपनी फिल्मों में किया है. उन्होंने कहा, मैं ऑनस्क्रीन अपनी बॉडी दिखाने में सहज हूं. यह न्यूड सीन स्क्रिप्ट की डिमांड है, जब दर्शक मूवी देखेंगे तो समझ जाएंगे. सुशांत को बॉडी फ्लॉन्ट करने में कोई दिक्क्त नहीं है ये तो हमें इन तस्वीरें से साफ पता चल रहा है.

  • 3/7

बॉलीवुड में सुशांत से पहले भी कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने फिल्म में एक्सपोज किया है.
फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ के एक सीन में न्यूड हुए थे. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, मगर फिल्म को पब्लिसिटी दिलाने में इस सीन का बहुत योगदान था. फिल्म में जॉन के साथ कटरीना कैफ और नील नितिन मुकेश भी थे.

Advertisement
  • 4/7

लीक से हटकर फिल्म करने वाले बॉलीवुड के मंझे कलाकार राज कुमार राव ने फिल्म ‘शाहिद’ में न्यूड सीन दिया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की खूब वाहवाही मिली. यह राज कुमार राव के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

  • 5/7

बॉलीवुड के हंक रणवीर सिंह जो कि हमेशा हर काम में आगे रहते हैं, भला इस लिस्ट में वो कैसे पीछे रहते. उन्होंने फिल्म ‘बेफिक्रे’ में अपनी थोड़ी-सी पैंट क्या खिसकाई रातों रात सुर्खियों में आ गए. फिल्म वैसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन इस सीन ने खूब चर्चा बटोरीं.

  • 6/7

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान भी देर-सवेर इस लीग में शामिल हुए. उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ में न्यूड सीन देकर सनसनी मचा दी थी. गौर किया जाए तो आमिर का ये सीन बाकी एक्टर्स से काफी जुदा और क्रिएटिव था. फिल्म में वो रेडियो के सहारे न्यूड खड़े हुए नज़र आए थे.

Advertisement
  • 7/7

नील नितिन मुकेश ने फिल्म ‘जेल’ में न्यूड सीन दिया था. इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement