Advertisement

मनोरंजन

गुस्से में सुशांत के फैंस, डॉक्टर्स से लेकर नेता- अभ‍िनेता तक, सबको किया ट्रोल

aajtak.in
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार और उनके फैन्स शुरू से ये बात कहते रहे हैं कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनका कत्ल हुआ है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज कराई गई FIR को सही मानते हुए इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए. अब जांच चलेगी और नतीजा सामने आएगा कि क्या वाकई रिया चक्रवर्ती सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार हैं?

  • 2/9

हालांकि इस मामले पर पब्लिक और मीडिया ट्रायल तभी से चल रहा है जब पहली बार सुशांत के मरने की खबर जनता के सामने आई थी. पब्लिक मान चुकी है कि रिया दोषी हैं और इस मामले को सुसाइड कहने वाला हर शख्स साजिशकर्ता है.

  • 3/9

इस मामले में कई ट्रोल्स ने बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर डॉक्टरों तक और मुंबई पुलिस से लेकर राजनेताओं तक हर किसी को ट्रोल किया है. सोशल मीडिया पर कई तरह के आरोप और कहानियां अब तक सामने आ चुकी हैं.

Advertisement
  • 4/9

सुशांत की मौत के साथ ही बॉलीवुड माफिया, नेपोटिज्म और भेदभाव जैसे शब्द एक बार फिर से हेडलाइन्स का हिस्सा बनने लगे. और सबसे ज्यादा परेशानी हुई उन स्टारकिड्स को जिनके पारे में एक बड़े तबके का परसेप्शन है कि उन्हें सब कुछ बड़ी आसानी से मिल गया है.

  • 5/9

आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसे सितारों को जमकर ट्रोल किया गया. हालत ये हो गई कि इनमें से कई को तो इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट सेक्शन बंद ही करना पड़ा.

  • 6/9

इसी तरह सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स भी परेशान हुए. उनकी उनके परिवारों के साथ तस्वीरें घर के पते और कॉन्टैक्ट नंबर्स के साथ वायरल कर दीं गईं. इतना ही नहीं उन्हें फोन करके फैन्स ने अपशब्द कहे जिनकी क्लिप्स खूब शेयर की गईं.

Advertisement
  • 7/9

सुशांत की एंग्री आर्मी से राजनेता भी अछूते नहीं रहे. शिवसेना के कई सीनियर नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए. हालत ये हो गई कि खुद आदित्य ठाकरे को आगे आकर सफाई देनी पड़ी कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है.

  • 8/9

दाग तो मुंबई पुलिस के दामन पर भी लगा है. इस मामले की जब भी बात होती को मीडिया डिबेट्स से लेकर पब्लिक फोरम्स तक हर शख्स ये कहता नजर आता कि उसे मुंबई पुलिस की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. लेकिन अंत में ये बात जरूर कह देता कि मुंबई पुलिस ने सुशांत मामले से अपनी छवि पर सवालिया निशान लगा दिया है.

  • 9/9

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement