Advertisement

मनोरंजन

तस्वीरों में सुशांत की मां, जिसके जाने का गम उनके दिल से कभी नहीं निकला

aajtak.in
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां के कितने करीब थे ये बात तो कई बार सामने आ चुकी है. सुशांत अपनी मां से बेहद प्यार करते थे और उनके जाने के बाद पूरा परिवार इस कदर टूट गया था कि सभी दिल्ली आ गए थे. जाहिर है वो घर काटने को आता होगा जिसमें सुशांत ने अपनी मां के साथ अपनी अब तक की जिंदगी गुजारी थी. सुशांत की मौत की गुत्थी अब तक उलझी हुई है लेकिन अब सुशांत की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं.

  • 2/8

इस पुरानी तस्वीर में सुशांत की मां और उनके पिता साथ में घर पर पूजा करते नजर आ रहे हैं. दोनों ही इस तस्वीर में काफी खुश दिख रहे हैं.

  • 3/8

सुशांत भले ही अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रहे थे लेकिन वह अक्सर अपनी मां को मिस किया करते थे. उन्होंने एक बार अपनीं मां के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था.

Advertisement
  • 4/8

सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद उनकी आखिरी पोस्ट उनकी मां के बारे में ही है. सुशांत की इस पोस्ट में उनकी मां और उनकी एक कोलाज तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है.

  • 5/8

फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "धुंधला अतीत आंसुओं के भाप बनकर उड़ जाने से साफ हो जाता है. कभी पूरे न हो सके सपने एक मुड़ी हुई लकीर बनकर मुस्कुराने लगते हैं."

  • 6/8

"और एक भागती हुई जिंदगी इन दोनों को लेकर मोलभाव करती रहती है." सुशांत की इस पोस्ट में कहने को तो महज दो लाइनें हैं लेकिन हकीकत ये है कि इसमें उन्होंने अपने दिल की वो बात लिखी थी जो वह शायद ही कभी जुबां पर लाया करते थे.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट ये फैसला सुनाएगी कि सुशांत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट करेगी या बिहार पुलिस. और या फिर ये मामला फिर से मुंबई पुलिस के पास जाएगा.

  • 8/8

[Image Source: Instagram/AajTak]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement