सुशांत सिंह राजपूत केस में आजतक ने अबतक का सबसे बड़ा खुलासा किया है. आजतक की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम ने सुशांत केस में एक बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया है.
जिस चाबीवाले ने सुशांत का कमरा खोला था उसने आजतक पर कई खुलासे किए हैं.
14 जुलाई 2020 को सुशांत सिंह के घर के कमरे का ताला तोड़ने वाले शख्स ने
आजतक पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. मोहम्मद रफी ने बताया
कि उसे उस दिन फोन करके बुलाया गया था.
मोहम्मद रफी शेख ने कहा- लॉक तोड़ा, लॉक तोड़ने के बाद जैसे ही दरवाजा खुला उन लोगों ने मुझे कुछ देखने ही नहीं दिया. कुछ भी दिखा नहीं. जैसे ही दरवाजा खुला वो लोग बोले कि आप लोग चले जाओ.
रिपोर्टर- किसने बोला कि आप चले जाओ?
रिपोर्टर- कितने पैसे दिये उन्होंने?
मोहम्मद रफी शेख- मैं उनको बोला था
कि ये computerize key वाला लॉक है, वो टफ रहता है, इसका 1500 से 2000 का
खर्चा आता है. 2000 रुपया बोला तो वो बोले चलेगा पैसे का टेंशन नहीं है.
रिपोर्टर- जब आपको पहली बार ताला तोड़ने के लिए बुलाया गया था तब आपको पता था कि वो सुशांत सिंह का फ्लैट हैं?
मोहम्मद रफी शेख- नहीं, नहीं पता था जब सेकंड टाइम मुझे कॉल आया न सेकंड टाइम कॉल आने के बाद जब मैं गया उनके घर पर तब मुझे मालूम हुआ.