इसी साल फरवरी में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे रिलीज हुई थी. नितीश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ तक पहुंच गया.
छिछोरे से पहले सुशांत सिंह रापूजत की फिल्म ड्राइव को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. वो उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू था. अब इस फिल्म में सुशांत और जैकलीन की केमिस्ट्री को तो पसंद किया गया, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. दर्शक इससे इंप्रेस नहीं हो पाए.
2018 में सुशांत सिंह राजपूत ने सारा अली खान संग फिल्म केदारनाथ में काम किया था. एक धार्मिक धाम के इर्द-गिर्द बनाई गई इस फिल्म में सुशांत और सारा के बीच दिखाया गया प्यार सभी को पसंद आया था. अभिषेक कपूर की केदारनाथ ने 82 करोड़ की कमाई की थी.
Dinesh Vijan के डायरेक्शन में बनी राबता फिल्म में सुशांत और कृति सेनन ने पहली बार साथ काम किया था. फिल्म को लेकर बज तो काफी बनाया गया था, लेकिन ये दर्शकों को रिझाने में कामयाब नहीं रही थी. फिल्म का कलेक्शन 26 करोड़ के करीब रहा था.
अब सुशांत का जैसा करियर रहा है उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं हिचके. इसका सबसे उदाहरण थी फिल्म ब्योमकेश बख्शी जिसमें सुशांत एक डिटेक्टिव बने थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस नंबरों में तो फ्लॉप मानी गई, लेकिन सुशांत की मेहनत ने सभी का दिल जीता था.
एम एस धोनी फिल्म सुशांत के करियर में गेम चेंजर मानी जाती है. जब उनकी कुछ फिल्मे फीकी साबित हुई थीं, तब कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म एम एस धोनी में सुशांत ने कमाल कर दिया था. उनकी इस फिल्म को आज भी काफी देखा जाता है. फिल्म ने 130 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे.
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर में कुछ रोमांटिक फिल्में भी की थीं. ऐसी ही फिल्म थी शुद्ध देसी रोमांस जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था. ये उन फिल्मों में शुमार है जिसे क्रिटिक्स का तो ज्यादा प्यार नहीं मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने इतनी कमाई कर ली थी कि इसे सेमी हिट बताया गया. फिल्म में परिणीति चोपड़ा संग सुशांत का काम बेहतरीन रहा.
सुशांत को अपने करियर में डाकू बनने का भी मौका मिल गया था. 2019 की फिल्म सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत ने एकदम अलग रोल प्ले किया था. फिल्म में मनोज बाजपेयी और रणवीर शौरी जैसे सितारों ने भी काम किया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर पाई. फिल्म में एक्टिंग सभी की अच्छी रही, लेकिन फिल्म हिट नहीं कही गई.