सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. उनके घरवाले सदमे में हैं और अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए पटना से मुंबई आ गए हैं.
सुशांत के पिता और भाई मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. अब एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल के लिए रवाना होंगे. उसी के बाद सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सुशांत के पिता के के सिंह, उनके भाई नीरज कुमार सिंह बबलू, भाभी मुंबई और दो लड़के साथ में मुंबई आए हैं. नीरज पटना में भाजपा के MLA हैं. सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में होगा.
सुशांत के प्रवक्ता ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी दी है. अपने बयान में प्रवक्ता ने कहा, 'एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज विले पार्ले के पवन हंस शमशान घाट में होगा.'
सुशांत 34 साल के थे और डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे थे. उनका करियर काफी अच्छा चल रहा था. ऐसे में सुशांत ने अपनी जान क्यों ली इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.