अपनी पिछली फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने की सक्सेस पर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में अपने आप को एक ब्रांड न्यू कार गिफ्ट की है.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ये ब्रांड न्यू कार मैसारती क्वाटट्रोपोर्ट 1.5 करोड़ रुपये से कम नहीं है. अपनी लग्जरी ब्लू कलर की कार के साथ सुंशात सिंह राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर फोटो भी पोस्ट की.
सुशांत की लग्जरी कार अलावा यहां एक और खास बात रही और वह है उनकी कथित गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन जो इस ब्रांड न्यू कार में उनके साथ ड्राइव लेती नजर आईं.
कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत ने कभी अपने रिश्ते के लेकर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन दोनों स्टार्स अक्सर साथ दिखाई देते हैं और लगातार उनकी डेटिंग खबरें भी आती रहती है.
मुंबई की सड़कों पर सुशांत को कृति के साथ उनकी लग्जरी कार में घूमते हुए देखा गया है तो उनके फैंस इस बात से अंदाजा लगा रहे है कि सुशांत सिंह और कृति सेनन एक बार फिर रिलेशनशिप में है और दोनों स्टार्स इसे एंजॉय भी कर रहे है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोनों के रिश्ते की अफवाह जोरों पर है. फिलहाल दोनों स्टार्स फिल्ममेकर दिनेश विजान की अगली फिल्म 'राबता' की शूटिंग में बिजी है. सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म 'राबता' की रिलीज 9 जून 2017 को तय की हैं.