Advertisement

मनोरंजन

सुशांत की बहन ने शेयर की भाई संग व्हाट्सएप चैट, याद किए बचपन के दिन

aajtak.in
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • 1/11

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. एक्टर का परिवार अभी भी सुशांत के जाने के गम में डूबा है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर भाई संग तस्वीरें और पुरानी यादें शेयर करती रहती हैं. अब श्वेता ने सुशांत संग पुरानी व्हाट्सएप चैट शेयर की है. जिसमें वे सुशांत को उनके पास यूएस आने को कह रही हैं.

  • 2/11


व्हाट्सएप चैट में श्वेता सुशांत से पूछ रही हैं कि क्या उन्हें उनके पास अमेरिका आना है? वे सुशांत को कहती हैं कि वे रानी दीदी के साथ वहां आ जाएं. जवाब में सुशांत ने कहा था- बहुत मन करता है दी.

  • 3/11

इसके बाद श्वेता अपने भाई सुशांत को कहती है कि वे उनके पास आए जाए 1 महीने के लिए. वहां आकर उन्हें अच्छा लगेगा. वे अपने दोस्तों को भी नहीं बताएंगी कि उनका भाई उनके पास आया हुआ है.

Advertisement
  • 4/11


श्वेता कहती हैं कि वे और सुशांत साथ में अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. वॉक पर और लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे. सुशांत और उनकी बहन के बीच हुई ये बातचीत एक्टर के फैंस को इमोशनल कर रही है.  श्वेता ने अपनी शादी की तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें सुशांत भी बहन संग बैठे फोटो पोज दे रहे हैं. श्वेता ने ये भी बताया कि कितनी मन्नतों के बाद सुशांत का जन्म हुआ था.

  • 5/11

श्वेता ने पोस्ट में लिखा- मां-पापा हमेशा से एक बेटा चाहते थे. मां-पापा ने मन्नत रखी थी. वे दो साल तक मां भगवती की पूजा करते रहे. व्रत रखे, मैडिटेशन किया, पूजा, हवन किया, हर धार्मिक जगहों पर गए. वे चाहते थे उनके दूसरा बच्चा बेटा ही हो.

  • 6/11

लेकिन तब मैं दिवाली के दिन पैदा हो गई. मां ने मुझे लकी माना और कभी कभी मुझे लक्ष्मीजी कहती थीं. इसके बाद भी उन्होंने अपनी साधना को जारी रखा. फिर 1 साल बाद मेरे भाई ने जन्म लिया.

Advertisement
  • 7/11

श्वेता ने बताया कि वे सुशांत को लेकर काफी प्रोटेक्विटव रहा करती थीं. श्वेता ने सुशांत संग अपने स्कूल और बचपन के दिनों को भी याद किया. श्वेता ने बचपन का वो किस्सा भी बताया जब सुशांत अपनी क्लास छोड़ बहन की क्लास में आ गए थे.

  • 8/11

श्वेता ने लिखा- हमने स्कूल में पहला साल अच्छे से बिताया. मैं और सुशांत एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग क्लासेज में पढ़ा कर सकते थे. इसके बाद जब मैं यूकेजी में गई तो हमारी बिल्डिंग अलग अलग हो गई. तो हम अलग हो गए. एक दिन लंच ब्रेक खत्म होने के बाद मैंने देखा कि भाई मेरी क्लास में है. तब हम दोनों 4-5 साल के थे. ये देख मैं शॉक्ड हो गई थी. हम दोनों की बिल्डिंग आधा किलोमीटर दूर थी.

  • 9/11

जब मैंने सुशांत से मेरी क्लास में आने की वजह पूछी तो भाई ने बताया कि वे अकेला महसूस कर रहे थे और मेरे साथ रहना चाहते थे. मैंने क्लासटीचर को कहा कि उनके भाई की तबीयत ठीक नहीं, इसलिए वे उन्हें यहीं बैठने दें. टीचर मान गईं. दो पीरियड्स के बाद सुशांत अपनी क्लास में चले गए थे.

Advertisement
  • 10/11


श्वेता ने ये भी बताया कि उनकी शादी के दिन सुशांत उनके गले लगकर खूब रोए थे. श्वेता ने लिखा- काश में सुशांत को सभी चीजों से बचा सकती. काश मैं सुबह उठकर भाई को देख पाती ताकि मुझे महसूस होता कि ये सब बस एक बुरा सपना है और कुछ नहीं.

  • 11/11

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement