सुष्मिता सेन अपने बिंदाज अंदाज और आजाद ख्यालों के लिए जानी जाती हैं. वे अपने रिलेशनशिप के कारण भी काफी चर्चा में रहीं. सुष्मिता 19 नवंबर, 1975 को जन्मी थीं. सुष्मिता सेन वो शख्सियत हैं जिन्होंने कई मायनों में इतिहास रचा है. मिस
यूनिवर्स बनने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं. साथ ही वह बॉलीवुड की पहली
महिला हैं जिन्होंने शादीशुदा ना होते हुए भी दो-दो लड़कियों को गोद लिया. जानते हैं उनके बारे में खास बातें.
सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों को गोद लिया है. साल
2000 में महज 25 साल की उम्र में उन्होंने पहली बच्ची को गोद लिया. उसका
नाम रेनी रखा. दस सालों बाद जनवरी 2010 में तीन महीने की बच्ची को अडॉप्ट
किया. उसका नाम रखा अलीशा.
सुष्मिता टैटू लवर हैंं. पिछले दिनों टैटू आर्टिस्ट समीर पतंगे ने सुष्मिता की कलाई पर सातवां टैटू बनाया था.
उन्होंने हिब्रयू भाषा में अक्षर लिखाए हैं जिसका अंग्रेजी में मतलब 'आई
एम' होता है.
सुष्मिता ईद भी उसी उत्साह से मानती हैं, जिस उत्साह से दुर्गा पूजा और दिवाली. मुंबई में ईद के जश्न में शरीक हुई सुष्मिता सेन ने इस तरह गले लगकर शाहरुख खान को बधाई दी थी.
सुष्मिता अकसर पारंपरिक परिधानों में देखी जाती हैं. सुष्मिता को कोलकाता में एक दोस्त की शादी में अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइनर किए लहंगे में देखा गया था.
सुष्मिता सेन हर दिन वर्क आउट करती हैं. हर दूसरे दिन 15 मिनट के लिए कार्डियो और क्रंचेज कर वह खुद को फिट रखती हैं.अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ सुष्मिता सेन.
कई दिनों तक घंटों जिम में पसीने बहाने के बाद
सुष्मिता ने वापस अपने मोटापे को अलविदा कहा है. इसके लिए उन्होंने अपने
फिटनेस ट्रेनर को अपनी यह खूबसूरत तस्वीर डेडिकेट की.
अपनी फिटनेस स्टूडियो 'इनहेल' के जिरए सुष्मिता सेन एरियल सिल्क को प्रोमोट कर रही हैं. पिछले छह साल से वह इसका अभ्यास कर रही हैं.
खुद को फिट और खूबसूरत रखने के लिए सुष्मिता सेन का एक ही फॉर्मुला है- 'खुश रहो, बस हर हाल में खुश रहो'.
पिता शुबीर सेन, मां शुभ्रा सेन और भाई राजीव के साथ सुष्मिता सेन.