सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वो अपनी एक्टिविटीज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मेहंदी लगावते हुए वीडियोज भी पोस्ट किए थे.
अब एक्ट्रेस ने अपनी कुछ नई फोटो शेयर की हैं. फोटोज में वो साड़ी
पहने एथनिक लुक में नजर आ रही हैं. न्यूड मेकअप, चोकर नेकलेस पहने चारु
खूबसूरत दिखीं.
फोटोज में चारु ने अपनी हाथों और पैरों में लगी
मेहंदी को भी फ्लॉन्ट किया. चारु की मेहंदी का कलर काफी गहरा चढ़ा है.
फोटोज शेयर करते हुए चारु ने लिखा- 'सावन की
पूजा'. चारु की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.
मालूम हो कि चारु राजीव सेन संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें आ रही हैं. हालांकि, दोनों ही स्टार्स ने इस पर कुछ नहीं कहा है.
चारु असोपा और राजीव सेन की शादी खूब चर्चा में रही थी. दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनकी शादी गोवा में हुई थी.
शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. फैंस चारु और राजीव की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
वर्क फ्रंट पर चारु असोपा को टीवी शो मेरे अंगने में से काफी नेम-फेम मिला था. चारु की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.
इसके अलावा चारु अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, दिया और बाती हम जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
फोटोज- चारु असोपा इंस्टाग्राम