सुष्मिता सेन मुंबई में एक डेंटल क्लिनिक से बाहर आते हुए स्पॉट की गई. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जो काफी ट्रांसपेरेंट थी.
क्लिनिक से बाहर निकलते हुए सुष्मिता ने कैमरे को देखकर हाथ अपने चेहरे के तरफ ले आई. दरअसल सुष्मिता कैमरे से नजर बचा रही थी.
गौरतलब है कि 41 साल की सुष्मिता उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. सुष्मिता की दो बेटियों को गोद लिया है.
वह हाल ही में अपनी दोनों बेटियों के साथ अमेरिका में छुट्टी मनाकर वापस लौटी हैं.
यहां पर आपको याद दिला दें कि भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने वाली सुष्मिता पहली मॉडल हैं. उन्होंने 1994 में ये ख़िताब जीता था.
बॉलीवुड में उन्होंने लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं. उनका फिल्मी करियार कुछ ख़ास नहीं रहा.
सुष्मिता की आखिरी फिल्म नो प्रॉब्लम थी. ये बॉक्स ऑफिस में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी.
फिलहाल सुष्मिता अपनी फिल्म हैप्पी एनिवर्सरी की रीलीज का इंतजार कर रही है. इसमें सुष्मिता के अलावा अभिषेक बच्चन और ऐशवर्या राय बच्चन भी है.