Advertisement

मनोरंजन

सरोजनी नगर का गाउन, जुराब से बने गलव्स पहन मिस इंडिया बनी थीं सुष्मिता

aajtak.in
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • 1/9

साल 1994 एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के करियर का बड़ा गेमचेंजर साबित हुआ था. ये वही साल था जब सुष्मिता सेन ने मिस इंडिया का टाइटल जीता था. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सुष्मिता ने मिस इंडिया लुक को लेकर बड़ा खुलासा किया है.  ये वीडियो जीना इसी का नाम है शो का है.

  • 2/9

सुष्मिता ने बताया था कि उनका मिस इंडिया प्रतियोगिता में पहना विनिंग गाउन दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट से खरीदा गया था. इतना ही नहीं वहीं के एक लोकल टेलर ने गाउन का सिला था.

  • 3/9


मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में सुष्मिता को 4 गाउन पहनने थे. लेकिन मिडिल क्लास से होने के चलते वे जानती थीं कि कुछ बाधाएं सामने आएंगी.

Advertisement
  • 4/9

वीडियो में सुष्मिता ने कहा- हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि डिजाइनर्स आउटफिट खरीद सकें. 4 कॉस्ट्यूम चाहिए थे. मेरी मां ने कहा - तो क्या हुआ? वो तुम्हारे कपड़ों को नहीं देखना जा रहे हैं. वे तुम्हें देखेंगे. फिर हम सरोजनी नगर मार्केट गए. हमारे नीचे गैराज में एक लोकल टेलर बैठता था, जो कि पेटीकोट बनाता था.

  • 5/9


हमने उसे सारा सामान किया और उसे कहा- ये टीवी पर आने वाला है, तो अच्छा काम करना. सुष्मिता का विनिंग गाउन फैब्रिक से बना था. उनकी मां ने बचे हुए कपड़े से गुलाब बनाया. जो कि सुष्मिता सेन की ड्रेस में इस्मेताल हुआ.

  • 6/9

सुष्मिता ने ये भी कहा था कि सॉक्स को काटकर उनके गलव्स बनाए गए थे. गलव्स बनाने के लिए थोड़ी इलास्टिक का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
  • 7/9

सुष्मिता ने कहा- उस गाउन को पहनकर जब मैंने मिस इंडिया का टाइटल जीता तो वो मेरे लिए बड़ा दिन था. मुझे एहसास हुआ कि जो आप चाहते हो उसे पाने के लिए पैसों की जरूरत नहीं है. आपके इरादे सही होने चाहिए.

  • 8/9

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता कई सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं. मगर अब वो कमबैक करने वाली हैं. राम माधवानी की वेब सीरीज आर्या से वे डिजिटल डेब्यू करेंगी.

  • 9/9

उनकी पर्सनल लाइफ पर गौर करें तो वे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. जल्द उनके शादी करने की भी खबरें हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement