Advertisement

मनोरंजन

रैंप पर एक बार फिर छाईं सुष्मिता सेन

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 1/12

ऐन्टरप्रेन्योर रि‍बेका दीवान ने हाल ही में अपनी कोत्योर कलेक्शन को लॉन्च किया. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन ने रौनक को दोगुना किया.

  • 2/12

पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन इस मौके पर ब्लैक ड्रैस पहनकर रैंप पर उतरीं.

  • 3/12

'अजहर' फिल्म में एक साथ नजर आए इमरान हाशमी और प्राची देसाई इस शो पर एक साथ दिखे.

Advertisement
  • 4/12

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं दिगांगना सुर्यवंशी भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं.

  • 5/12

मंदाना करीमी इस मौके पर सफेद रंग के आउटफिट में दिखीं.

  • 6/12

एली अब्राहम अकसर अपनी टैकी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उनका कुछ ऐसा ही है.

Advertisement
  • 7/12

एक्टर सूरज पंचोली भी इस मौके पर नजर आए.

  • 8/12

अपने बदले बदले रूप में नजर आईं डेजी शाह.

  • 9/12

एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी भी गेस्ट लिस्ट का हिस्सा बनीं.

Advertisement
  • 10/12

शरमन जोशी फॉर्मल लुक में पहुंचे.

  • 11/12

हाल ही में 'रुस्तम' फिल्म में नजर आए एक्टर अर्जन बाजवा भी इस इवेंट में शामिल हुए.

  • 12/12

रिबेका दीवान की कलेक्शन को शोकेस करती हुईं मॉडल्स.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement