सीरियल 'एक श्रृंगार- स्वाभिमान' से छोटे पर्दे पर अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस संगीता चौहान की एक खबर ने उनको टीवी की गॉसिप लिस्ट में शामिल कर दिया है.
खबर है कि एक्ट्रेस संगीता चौहान का अपने पति चिराग शाह से तलाक की वजह से हुए मतभेद के कारण उनके पति ने घर छोड़ दिया है और वो अब तक घर नहीं लौटे हैं.
रिपोर्टस की मानें तो स्वाभिमान एक्ट्रेस मेघना सोलंकी यानी संगीता चौहान के पति चिराग शाह से अपनी शादी को खत्म करना चाहती थीं जिस वजह से उनके पति इससे खासे परेशान रहते थे.
मॉडल-एक्ट्रेस संगीता चौहान गुजरात से हैं. संगीता ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. 2003 में आई 'झंकार बीट्स' से संगीता ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की.
टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान साउथ की कई फिल्मों और कमर्शियल्स में भी काम कर चुकी हैं.
पति चिराग के घर से जाने के बाद एक्ट्रेस संगीता चौहान काफी परेशान हैं और मुंबई के बंगूर थाने में इसकी एफआईआर फाइल करवा चुकी हैं.
फिलहाल संगीता सूरज बड़जात्या के शो 'स्वाभिमान' में मेघना सोलंकी के किरदार में नजर आ रही है.