बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से राय रखती हैं. जितनी बोल्ड ये अपने फिल्मों में नजर आती हैं उतनी ही बोल्ड ये अपने स्टेटेमेंट्स को लेकर भी हैं. इन्होंने हर बार डंके की चोट पर अपनी बात दुनिया के सामने रखी है. आइए जानें पायल रोहतगी से लेकर स्वरा भास्कर तक उन एक्ट्रेसेज के नाम जो सोशल मीडिया पर कई बार राजनीतिक मामलों पर अपनी राय जाहिर कर चुकी हैं.
पायल रोहतगी
हाल ही में एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले भी वे सती प्रथा की तरफदारी, नोबेल से सम्मानित मलाला यूसुफजाई को अपशब्द कहने, वीर शिवाजी महाराज की जाति पर सवाल उठाने, धारा 370 को लेकर विवादास्पद बयान देने, फूड ऐप जोमैटो को सेकुलर आउटलेट कहने के कारण कंट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं.
इन सारी कंट्रोवर्सी के बाद भी पायल अपनी राय बेबाकी से रखने में नहीं चूकती हैं.
स्वरा भास्कर
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. नागरिकता संशोधन बिल हो या फिर जेएनयू में फीस बढ़ोत्तरी, हर मामले पर स्वरा अपनी बात खुलकर रखती हैं. जामिया मिल्लिया इस्लामिया कॉलेज के छात्रों और पुलिस के बीच चल रहे फसाद पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गौहर खान
गौहर खान ने भी हर बार देश के गर्म मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. नागरिकता संशोधन बिल से लेकर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 लगाने के मामले पर राय रखने के बाद गौहर काफी चर्चा में आई थीं.
कुब्रा सैत
सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कुब्रा सैत भी समय-समय पर देश के गंभीर मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रहती हैं. गोरक्षा की आड़ में गोरक्षकों की गुंडागर्दी पर उन्होंने जमकर आवाज उठाई थी. दिल्ली के जामिया कॉलेज के छात्रों पर पुलिस के उग्र रूप की उन्होंने निंदा की है.
सयानी गुप्ता
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी जामिया के छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए हमले की निंदा की है. उन्होंने हमेशा महिलाओं के हक में आवाज उठाई है.
ट्विंकल खन्ना
यूं तो एक्ट्रेस रह चुकी ट्विंकल खन्ना अब फिल्मों से दूर किताबों में व्यस्त हो चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वे किसी भी गंभीर मामले पर बोलने से नहीं कतराती हैं. राजनीति का मामला हो या फिर कुछ और, ट्विंकल सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखती हैं.
रिचा चड्ढा
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. सरकार के हर कदम पर उनकी नजर रहती है. इलेक्शन के समय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पर निशाना साधा था. प्रज्ञा ठाकुर हो या फिर कुलदीप सेंगर सभी पर ऋचा ने अपना बयान दिया है.