Advertisement

मनोरंजन

फिल्मों में Sexy दिखाए जाने पर किया था कमेंट, Beach पर यूं दिखीं तापसी

aajtak.in
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • 1/10

तापसी पन्नू की एक बीच तस्वीर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये सीन तापसी की जल्द आने वाली फिल्म जुड़वां 2 का हिस्सा है. इसमें समंदर किनारे खड़ी तापसी वाकई खूबसूरत लग रही हैं.

  • 2/10

तापसी ने हाल ही में जुड़वां 2 का शेड्यूल पूरा कर लिया है. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और जैकलीन भी हैं.

  • 3/10

वैसे तापसी की इस Beach फोटो पर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. दरअसल कुछ दिन पहले फिल्मों में हिरोइनों को सेक्सी दिखाने को लेकर तापसी ने एक कमेंट किया था तो काफी चर्चा में रहा.

Advertisement
  • 4/10

तापसी पन्नू के करियर के शुरुआती दौर में एक फिल्म में उनकी कमर पर नारियल मारने का सीन दिखाया गया था. तापसी ने इसी पर कहा था कि वह समझ नहीं पाईं कि इस तरह कैसे सेक्सी इमेज दिखाई गई थी.

  • 5/10

तापसी ने जिनके लिए ये बात कही है, वह तेलुगू फिल्ममेकर के. राघवेंद्र हैं. 2010 में राघवेंद्र ने ही तापसी को लॉन्च किया था.

  • 6/10

हालांकि तापसी ने बाद में इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं है और सच तो ये है कि महिलाओं के शरीर के प्रति आकर्षण हर जगह मौजूद है.

Advertisement
  • 7/10

तापसी का कहना है कि कुछ लोगों को ऐसा लगा कि वह उन्हें लाॅन्च करने वाले निर्देशक का अपमान कर रही हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. उन्होंने हमेशा उन्हें अपने करियर का श्रेय दिया है. उन्होंने कई सितारों के करियर संवारे हैं

  • 8/10

वैसे पर्दे पर सशक्त किरदार निभाने वालीं तापसी पन्नू को बेबाक बयान देने के लिए जाना जाता है.

  • 9/10

अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था- कंफ्यूज हूं कि ये फुटवियर खरीदूं या नहीं.

Advertisement
  • 10/10

लेकिन असल जिंदगी में वह बातों को खुलकर कहती हैं. पिंक की रिलीज के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि एक जागरण फंक्शन के दौरान किसी मनचले ने उनकी उंगली मरोड़ दी थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement