छोटे नवाब तैमूर अली खान स्विजरलैंड में फैमिली संग वेकेशन पर हैं. स्विजरलैंड की ठंडी वादियों में बर्फ पर मॉम करीना कपूर खान और मौसी करिश्मा कपूर संग मस्ती करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं. तैमूर के साथ-साथ करीना, करिश्मा और सैफ अली खान वहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'सब कुछ गुड न्यूज.' बता दें करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. करिश्मा ने कैप्शन के जरिए इसी ओर इशारा किया है.
तैमूर इन छुट्टियों का जमकर मजा ले रहे हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों पर वे स्नो कोमेट (एक तरह की बच्चों की गाड़ी) के साथ नजर आए.
इस मौके पर सैफ अली खान भी करीना के साथ मस्ती के मूड में दिखे. दोनों एक दूसरे के साथ कैंडिड पोज में नजर आए. तीनों भारत में क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद स्विटजरलैंड रवाना हुए हैं.
क्रिसमस में फैमिली गेट-टुगेदर की तस्वीरें करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने अपने दोनों बच्चों संग तैमूर की फोटो भी साझा की थी.
कुणाल खेमू ने भी करीना और सैफ संग क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो साझा की थी. इसमें कुणाल और सोहा अली खान भी साथ थे.
वर्क फ्रंट पर सैफ अली खान की अपकमिंग मूवी जवानी जानेमन का टीजर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में सैफ एक कैसिनोवा किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में सैफ के साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला और तब्बू नजर आएंगी.
वहीं करीना कपूर की गुड न्यूज लोगों को पसंद आ रही है. इसके अलावा करीना, आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा और इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में भी नजर आने वाली हैं.