एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. तैमूर को अक्सर मां करीना के सेट पर देखा जाता है. अब तैमूर और करीना की नई तस्वीरें सामने आई हैं.
फोटोज में करीना और तैमूर साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं. एक तस्वीर में करीना तैमूर को गोद में लिए भी नजर आईं.
तस्वीरों
में करीना ब्लू कलर की ड्रेस में दिखीं. वहीं तैमूर रेड एंड व्हाइट कलर के
कपड़ों में नजर आए. तैमूर के ब्लैक कलर के शूज जंच रहे थे.
वर्क
फ्रंट पर करीना कपूर खान पिछली बार फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं. फिल्म
में वो अक्षय कुमार के अपोजिट रोल में थीं. दोनों साथ में शानदार लगे.
अब
करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अंग्रेजी मीडियम में नजर आने वाली हैं. लाल
सिंह चड्ढा में वो आमिर खान के अपोजिट रोल में नजर आएंगीं.
वहीं
अंग्रेजी मीडिम में वो पुलिस अफसर के रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज
किया जा चुका है. मूवी में इरफान खान और राधिका मदान लीड रोल में हैं.