एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'पिंक' के बाद से डिमांड बढ़ गई है. तभी तो वह अक्षय कुमार को कॉपी करने में लगी हैं. चौंक गए!
जिस तरह अक्षय कम बजट और टाइट शेड्यूल में साल में 4-5 फिल्में करते हैं, उसी तरह तापसी भी 2017 में 6 फिल्मों में दिखेंगी. फिल्म 'रनिंग शादी' उनके काम को तारीफ मिली है.
संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म 'द गाजी अटैक' फरवरी को रिलीज हुई थी. इस वॉर बेस्ड फिल्म में भले ही तापसी का रोल छोटा था लेकिन काफी असरदार था.
एक्शन-थ्रिलर 'नाम शबाना' 31 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, अक्षय कुमार भी हैं.
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'जुड़वां' का सीक्वल 'जुड़वां 2' इस साल आएगा. इसमें तापसी वरुण धवन के अपोजिट होंगी.
प्रकाश राज द्वारा निर्देशित ‘तड़का’ मलयालम फिल्म ‘सॉल्ट एन पेपर’ का रीमेक है. इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा श्रिया सरन, नाना पाटेकर और अली फजल जैसे कलाकार भी अहम रोल में दिखाई देंगे.
'मखना' में तापसी पन्नू और सकीब सलीम एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं वासु भगनानी. फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है.