कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में कैद हो गए थे. इस दौरान सेलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर कर घूमने-फिरने की यादों को ताजा कर रहे थे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने भी ट्रेकिंग की फोटोज शेयर कर अपने पुराने दिनों को याद किया है. इन तस्वीरों में वे ट्रेकिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने फोटो साझा करते हुए लिखा- 'आज का मौसम मुझे मेरे दो साल पहले एक स्पीरिचुअल ट्रेक की याद दिला रहा है. हम 10 घंटे तक चले थे और 30 किलोमीटर तक का सफर तय किया था.' इसी के साथ उन्होंने अपने को-स्टार मंदार चंदवडकर और परिवार को भी धन्यवाद कहा है.
यह ट्रेकिंग मुंबई के ब्रह्मगिरी हिल्स की है. प्रकृति और बादलों के बीच की इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उनका यह ट्रेकिंग ट्रिप शानदार रहा होगा.
ब्रह्मगिरी हिल्स की तस्वीरों के अलावा दिलीप जोशी ने एक ग्रुप फोटो भी साझा की है जिसमें उनके साथी कलाकार भिड़े उर्फ मंदार चंदवडकर भी साथ देखे जा सकते हैं.
पिछले दिनों दिलीप जोशी ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो भी साझा की थी जो कि साल 1983 की थी. उन्होंने फोटो के बारे में बताते हुए लिखा था- 'जुहू में महान पृथ्वी थियेटर का ग्रीन रूम, जहां हमने अपने प्ले 'खेलइया' के मंचन से ठीक पहले ये फोटो क्लिक कराई थी. इससे जुड़ी बहुत सारी यादें हैं. नाटकमंडली के सदस्यों के साथ कई अनुभव जुड़े हैं खासकर चंदू भाई, परेश भाई और अजीज महेंद्र जोशी'.
बात करें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की तो यह कॉमेडी शो, लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. शो में जेठालाल और दयाबेन यानी दिलीप जोशी और दिशा वकानी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद है.
हालांकि अब शो में दयाबेन नजर नहीं आती और लोग काफी समय से उनका शो में वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले यह चर्चा भी थी कि दिशा वापस शो में नजर आएंगी. लेकिन अब तक शो में ऐसा कुछ नजर नहीं आया है.
कोरोना वायरस की वजह से शो की शूटिंग पर ब्रेक लग गया था. अब जब लॉकडाउन खुल चुका है तो शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है. लोग नए एपिसोड्स को देख काफी खुश हैं.