Advertisement

मनोरंजन

पंजाब की गलियों से निकल चंदू चायवाला बनने तक, ऐसी है चंदन की रियल लाइफ

aajtak.in
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • 1/8

कॉमेडी देखने में जितनी आसान लगती है उसे करना उतना ही मुश्किल होता है. किसी को हंसाना भी एक आर्ट होती है ये कला सभी को नहीं मिलती है. ऐसे ही कॉमेडियन हैं चंदन प्रभाकर जिन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया है.

  • 2/8

लेकिन जिस मुकाम पर चंदन आज पहुंचे हैं उसके पीछे है कड़ी मेहनत और लगन. चंदन एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनका पूरा बचपन भी पंजाब की गलियों में ही बीता है. चंदन को बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा था. सभी को हंसाना वो अपनी जिम्मेदारी समझा करते थे.

  • 3/8

चंदन प्रभाकर खासा पढ़े-लिखे भी हैं. उन्होंने कॉमेडी को अपना करियर जरूर बनाया लेकिन  मैकेनिकल इंजीनियरिंग में भी डिग्री हासिल की है.

Advertisement
  • 4/8

जब भी कपिल शर्मा की बात आती है, तब चंदन प्रभाकर को याद करना भी लाजिमी होता है क्योंकि दोनों एक दूसरे के पक्के यार हैं. ये बात कम ही लोगों को पता है कि चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा बचपन से ही करीबी दोस्त रहे हैं.

  • 5/8

कपिल और चंदन ने अपना कॉमेडी का सफर भी साथ मे ही शुरू किया था. दोनों ने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से अपने करियर की शुरुआत की थी. चंदन और कपिल इस शो के तीसरे सीजन में साथ नजर आए थे. अगर कपिल शर्मा ने ये सीजन जीत इतिहास रचा था तो उनके दोस्त चंदन ने भी फिनाले तक का सफर तय किया था. वो शो में फस्ट रनर अप रहे थे.

  • 6/8

ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के बाद चंदन प्रभाकर का फर्श से अर्श तक का सफर शुरू हो गया. इसके बाद चंदन ने कॉमेडी सर्कस जैसे सफल शो में काम किया. फिर उनके करियर में टर्निंग पाइंट बना द कपिल शर्मा शो जहां उन्होंने चंदू चायवाला के रूप में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Advertisement
  • 7/8

चंदन प्रभाकर साल 2015 में नंदिता खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उनकी एक प्यारी बेटी भी है जिसका नाम अदविका है. चंदन अपनी बेटी के साथ खूब मस्ती भी करते हैं और उन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी.

-तस्वीर में अपनी पत्नी और बेटी संग चंदन प्रभाकर

  • 8/8

अब चंदन प्रभाकर हर मायनों में एक सफल कॉमेडियन बन गए हैं. उन्होंने लोगों का प्यार भी कमाया है और शौहरत भी. कुछ खबरों के मुताबिक चंदन द कपिल शर्मा शो के लिए 5 से 7 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. उनके पास BMW 5 जैसी बेहतरीन गाड़ी भी  है और अमृतसर में कई सारी प्रॉपर्टीज भी. मतलब साफ है अपनी मेहनत के बलबूते चंदन प्रभाकर ने फर्श से अर्श तक का सफर तय कर लिया है.

(ALL IMAGES- INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement