लेकिन जिस मुकाम पर चंदन आज पहुंचे हैं उसके पीछे है कड़ी मेहनत और लगन. चंदन एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनका पूरा बचपन भी पंजाब की गलियों में ही बीता है. चंदन को बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा था. सभी को हंसाना वो अपनी जिम्मेदारी समझा करते थे.
चंदन प्रभाकर खासा पढ़े-लिखे भी हैं. उन्होंने कॉमेडी को अपना करियर जरूर बनाया लेकिन मैकेनिकल इंजीनियरिंग में भी डिग्री हासिल की है.
जब भी कपिल शर्मा की बात आती है, तब चंदन प्रभाकर को याद करना भी लाजिमी होता है क्योंकि दोनों एक दूसरे के पक्के यार हैं. ये बात कम ही लोगों को पता है कि चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा बचपन से ही करीबी दोस्त रहे हैं.
कपिल और चंदन ने अपना कॉमेडी का सफर भी साथ मे ही शुरू किया था. दोनों ने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से अपने करियर की शुरुआत की थी. चंदन और कपिल इस शो के तीसरे सीजन में साथ नजर आए थे. अगर कपिल शर्मा ने ये सीजन जीत इतिहास रचा था तो उनके दोस्त चंदन ने भी फिनाले तक का सफर तय किया था. वो शो में फस्ट रनर अप रहे थे.
ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के बाद चंदन प्रभाकर का फर्श से अर्श तक का सफर शुरू हो गया. इसके बाद चंदन ने कॉमेडी सर्कस जैसे सफल शो में काम किया. फिर उनके करियर में टर्निंग पाइंट बना द कपिल शर्मा शो जहां उन्होंने चंदू चायवाला के रूप में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.