Advertisement

मनोरंजन

लगातार विवादों में फंसे हैं कपिल शर्मा, आजमा सकते हैं ये 5 सूत्री टोटका

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 1/7

कपिल शर्मा के साथ विवाद ऐसे जुड़े हैं कि ये उनका साथ छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सुनील ग्रोवर से उनकी लड़ाई को अब काफी समय हो गया है लेकिन शो की गिरती टीआरपी के साथ कपिल शर्मा अपनी इमेज को भी सुधार नहीं पाए हैं.

  • 2/7

रहा सहा काम बिगाड़ दिया उनकी सेहत ने. बताया जाता है कि खराब सेहत के चलते पिछले एक महीने में कपिल शर्मा 5 बार शो का शूट ऐन मौके पर कैंसल कर चुके हैं. इसके चलते शा‍हरुख खान, अजय देवगन जैसे एक्टर्स भी उनसे नाराज हैं. ऐसे में कपिल के लिए क्या किया जाए? वैसे शायद ये 5 सूत्री योजना उनकी कुछ मदद कर सकती है-

  • 3/7

कुछ नया लाओ कपिल: द कपिल शर्मा शो का फॉर्मेट अब पुराना हो गया है. इसकी गिरती टीआरपी की ये एक बड़ी वजह हो सकती है. जब यह शो आया था, तब नए कॉन्सेप्ट की वजह से यह इतना पॉपुलर हो गया था. ऐसे में कुछ फेरबदल के साथ कपिल शर्मा वापस शो हिट करा सकते हैं. बशर्ते इसके लिए वह फ्रेश माइंड के साथ सोचें तो.

Advertisement
  • 4/7

कभी तो नजर मि‍लाओ: कपिल शर्मा के बारे में खबरें तो बहुत आती हैं लेकिन उनके इंटरव्यूज नहीं. दरअसल वे सोशल मीडिया के सहारे अपनी बात कहते हैं. ऐसे में मीडिया से सीधी बात के बिना काफी चीजें वह स्पष्ट नहीं कर पाते और लिहाजा‍ विवाद हो जाता है.

  • 5/7

अपना बोझ बांटना सीखो: बेशक शो का नाम द कपि‍ल शर्मा शो है लेकिन कोई भी काम बिना टीम स्पिरिट के पूरा नहीं होता. ये बात कपिल शर्मा को भी सीखनी चाहिए. अगर वह किसी सेलिब्रिटी के साथ शूट नहीं कर पाते तो उस समय कमान अपने कि‍सी साथी के हाथ दे देें. इस तरह किरक‍िरी भी नहीं होगी और टीम में समभाव भी बना रहेगा.

  • 6/7

अच्छा मैनेजर पलट सकता है बाजी: कपिल शर्मा को देखकर लगता है कि उनको एक अच्छे मैनेजर की सख्त जरूरत है. कोई ऐसा जो काम में भरोसेमंद हो और साथ ही कपिल का बोझ भी बांट सके. वहीं सितारों के साथ शेड्यूल गड़बड़ाने पर इसे मैनेज भी कर ले.

Advertisement
  • 7/7

दोस्तों की कद्र समय पर करना: कपिल शर्मा की इमेज सबसे ज्यादा सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद पर खराब हुई है. इस बात से कपिल को बड़ी सीख लेनी चाहिए और अपनी मौजूदा टीम को अपने साथ बांधकर रखना चाहिए. साथ ही उनको जरूरत अपना खोया आत्मविश्वास भी वापस लाने की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement