Advertisement

मनोरंजन

ये 13 आम लोग जो 'बिग बॉस' के लिए हुए हैं शॉर्ट लिस्ट...

aajtak.in
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • 1/12

प्रियंका जग्गाः दिल्ली की कुड़ी है और 32 साल की प्रियंका मार्केटिंग रिक्रूटर है, बैडमिंटन की शौकीन हैं. घूमना उन्हें बहुत मजेदार लगता है.

  • 2/12

प्रमोद दईयाः वह लेखक हैं, खेलों के दीवाने हैं और कलाकार हैं. यह बहुमुखी प्रतिभा का धनी युवक मुंबई में रहता है और हरियाणा का रहने वाला है. पढ़ना पसंद है और पुराना संगीत सुनना शौक.

  • 3/12

नितिभा कौलः दिल्ली की 23 साल की नितिभा एकाउंट स्ट्रेटजिस् हैं. डांसिंग, म्यूजिक, रीडिगं, सिंगिंग और स्विमिंग में उनकी दिलचस्प है. यानी घर के पुरुषों को सावधान रहना होगा.

Advertisement
  • 4/12

निखिल मेहताः संगीत और क्रिकेट उनकी जिंदगी हैं. 24 वर्षीय कलाकार और सिंगर मुंबई के रहने वाले हैं, और मनोरंजन करने का हुनर जानते हैं.

  • 5/12

नवीन प्रकाशः पेशे से टीचर हैं, 26 साल के नवीन बिहार के रहने वाले हैं और पढ़ना पसंद है. संगीत सुनते हैं और कलम के साथ भी हाथ आजमाते हैं.

  • 6/12

मनवीर गुर्जरः वह डेयरी फार्म के मालिक हैं. 29 साल के मनवीर को जिम का जुनून है. कबड्डी और कुश्ती उनके पसंदीदा खेल हैं. उनके इन दोनों शौक को बिग बॉस के घर में दिखाने के उन्हें खूब मौके मिलेंगे.

Advertisement
  • 7/12

मनोज मनु पंजाबीः मिजाज से रोमियो हैं और पेशे से बिजनेसमैन. उन्हें लड़कियों के साथ बातचीत करना पसंद है. जयपुर के रहने वाले मनु को कार्टून पसंद हैं और मिमिक्री में उनकी दिलचस्पी है.

  • 8/12

मंदिरा चौहानः उन्हें प्यार से मैंडी कहा जाता है. वह पुणे के रेडियो स्टेशन में काम करती हैं. उन्हें रोड ट्रिप्स पसंद हैं और हाउस पार्टीज उनका शौक.

  • 9/12

लोकेश कुमारी शर्माः फूडी हैं, 25 साल उनकी उम्र है, और वह स्टुडेंट् है. दिल्ली की रहने वाली हैं. डांस, ट्रैवल, सिंगिंग उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा.

Advertisement
  • 10/12

फिरोज खानः उन्हें रोमांच और मस्ती करना पसंद है. 27 साल के इस कंटेस्टेंट को रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और साइकलिंग का शौक है.

  • 11/12

देव देवगनः वह एनर्जी से भरपूर है. वह 30 के हैं और बिजनेसमैन हैं. वह लुधियाना से हैं और उन्हें भांगड़ा करना पसंद है.

  • 12/12

काजोल त्यागीः उनकी उम्र 23 साल है और वह एक्टर हैं. वे मुंबई की रहने वाली है और कश्मीर से उनकी जड़ें जुड़ी हैं. उन्हें डांस और रिलेक्स करना पसंद है. नींद की दीवानगी हो तो बिग बॉस के घर में दिक्कत आनी तय है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement