इस हफ्ते वैलेंटाइन डे के मौके पर लव आजकल जैसी रोमांटिक फिल्म रिलीज हो रही है. बॉलीवुड में यूं तो लव स्टोरीज का कॉन्सेप्ट काफी पुराना है लेकिन ऐसी कम ही फिल्में हैं जिनमें फिल्म की लीड हीरोईन हीरो का साथ छोड़कर चली जाती है और अंत तक उसे नहीं मिल पाती है. जानते हैं ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की लव स्टोरीज के बारे में.
जब वी मेट
फिल्म में करीना एक शख्स से प्यार करती है और उसे पाना चाहती है लेकिन उसकी लाइफ में शाहिद की एंट्री होती है. शाहिद को करीना की एनर्जी काफी अपील करती है. हालांकि अंत तक ये क्लीयर नहीं होता कि करीना किससे शादी रचाना चाहती है लेकिन क्लाइमैक्स में करीना अपने बॉयफ्रेंड का साथ छोड़कर शाहिद का हाथ थाम लेती है.
मसान
इस फिल्म के साथ नीरज घेवान ने निर्देशन पारी की शुरुआत की थी और विक्की कौशल ने एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था. इसी फिल्म में ऋचा चड्ढा ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में विक्की श्वेता त्रिपाठी से बेहद प्यार करते हैं वहीं ऋचा चड्ढा भी अपने पार्टनर को बेहद चाहती हैं लेकिन दोनों के साथ त्रासदी भरे हादसे होते हैं और विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा की लाइफ एक नए सिरे से शुरु होती है.
बर्फी
रणबीर ने इस फिल्म में एक ऐसे शख्स का रोल निभाया है जो बोल और सुन नहीं सकता और वो फिल्म में इलियाना डिक्रूज को दिल दे बैठता है. इलियाना भी उसे चाहने लगती है लेकिन कहीं ना कहीं उसकी कमियों के चलते वो रणबीर को ठुकरा देती है और किसी और से शादी रचा लेती है. रणबीर का दिल टूट जाता है जब इलियाना उसे रिजेक्ट कर देती है. इसके बाद रणबीर की लाइफ में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री होती है. प्रियंका ऑटिस्म से पीड़ित हैं और रणबीर उन्हें चाहने लगे हैं.