जेन सेमौर
हॉनर ब्लैकमैन
साल 1964 में ब्रिटिश एक्टर हॉनर ब्लैकमैन 39 साल की उम्र में बॉन्ड गर्ल बनी थीं. वे अपने बॉन्ड हीरो शॉन कॉनरी से भी पांच साल बड़ी थीं. दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर को ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जो मार्शल आर्ट्स में पारंगत हो. ब्लैकमैन यूके की एक सीरीज में मार्शल आर्ट्स की क्षमताओं को साबित कर चुकी थीं और इसलिए उन्हें ये रोल मिला था. उन्होंने बॉन्ड फिल्म में अपने स्ट्ंट्स भी खुद किए थे. हालांकि उन्होंने एक आर्टिकल में लिखा था कि उम्र को लेकर इतना विवाद उनकी समझ से परे है. उन्होंने ये भी कहा था कि मीडिया को उन्हें बॉन्ड गर्ल्स कहना बंद कर देना चाहिए क्योंकि वे महिलाएं और एक्ट्रेस पहले हैं.
शर्ली एटन
शर्ली एटन जेम्स बॉन्ड फिल्म के एक सीन के चलते काफी चर्चा में आई थीं. दरअसल इस फिल्म के रिलीज होने के बाद कई लोगों को लगा था कि इस एक्ट्रेस की मौत हो गई है और इस सीन के लिए उनकी पूरी बॉडी को पेंट कर दिया गया था और वे स्किन सफोकेशन के चलते मर गईं. इंटरनेट से पहले के दौर में यूं भी पता लगाना बेहद मुश्किल था क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के बाद हॉलीवुड में काम करना बंद कर दिया था और ये मामला एक तरह से अर्बन मिथ बनकर रह गया.
ग्रेस जोन्स
ग्रेस जोन्स ने जेम्स बॉन्ड फिल्म में एंटी बॉन्ड गर्ल का किरदार निभाया था और वे फिल्म में किलर मे डे के रुप में नजर आई थी. वे फिल्म में काफी स्ट्रॉन्ग होती हैं और अपनी इंप्रेसिव फिजिक के सहारे वो ये विश्वास दिलाने में कामयाब रही थीं. उन्हें बॉन्ड गर्ल्स की सबसे दिलचस्प किरदारों में शुमार किया जाता है.
हैली बेरी
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म Die Another Day में हैली बेरी ने अपनी ऑरेंज बिकिनी शॉट के साथ ही फर्स्ट बॉन्ड गर्ल उर्सुला एंड्रेस को होमेज दिया था. हैली ने इस फिल्म में जिंक्स जॉनसन का किरदार निभाया था.
इवा ग्रीन
साल 2006 में फिल्म कसीनो रॉयल के साथ ही इवा ग्रीन ने अपने बॉन्ड करियर की शुरुआत की थी. साल 2007 में इवा ने एक खास कल्चर की ओर ध्यान देते हुए कहा था कि अब जेम्स बॉन्ड ही बॉन्ड गर्ल हो चुके हैं और फिल्म में मेरी जगह आपको जेम्स बॉन्ड यानि डेनियल क्रेग पानी से बाहर आते हुए दिखाई देंगे. ग्रीन ने ये भी कहा था कि उन्होंने बॉन्ड गर्ल परंपरा से इतर जाने के काफी प्रयास किए और इन फिल्मों में न्यूड कल्चर को खत्म करने की कोशिश की. गौरतलब है कि इवा ग्रीन को सबसे खूबसूरत और प्रभावशाली बॉन्ड गर्ल माना जाता है.
बेरेनिस मरलोहे
बेरेनिस फ्रेंच एक्ट्रेस हैं और वे जेम्स बॉन्ड की फिल्म स्काईफाल में नजर आई थीं. इस फिल्म में भी डेनियल क्रेग बॉन्ड बने थे. ये जेम्स बॉन्ड इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार है. उन्होंने इस फिल्म में एंटी बॉन्ड गर्ल का किरदार निभाया था.