Advertisement

मनोरंजन

वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने बॉन्ड गर्ल बनकर पूरी दुनिया में पाई शोहरत

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • 1/10

साल 1962 में ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट जेम्स बॉन्ड के तौर पर इयन फ्लेमिंग के उपन्यास के किरदार ने हॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी और इस फिल्म के 50 सालों बाद भी ये फ्रेंचाइजी फास्ट पेस एक्शन और स्टाइलिश थ्रिलर फिल्मों के तौर पर जानी जाती है. बॉन्ड के साथ ही साथ इन फिल्मों की एक्ट्रेसेस ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. आत्मविश्वास से लबरेज इन एक्ट्रेसेस ने अपने बोल्ड अंदाज से पूरी दुनिया में शोहरत हासिल की है. जानते हैं ऐसी ही कुछ बॉन्ड गर्ल्स के बारे में.

  • 2/10

उर्सुला एंद्रेस

उर्सुला ओरिजिनल बॉन्ड गर्ल हैं. वे जेम्स बॉन्ड सीरीज की सबसे पहले फिल्म डॉ नो में नजर आई थीं. स्विस एक्ट्रेस उर्सुला ने फिल्म में व्हाइट बिकिनी पहनी थी जो उस दौर में काफी लोकप्रिय हुई थी. एक्ट्रेस ने माना था कि खूबसूरत बीच से निकल बिकिनी में उनके एंट्रेस को हॉलीवुड फिल्मों के इतिहास के सबसे क्लासिक क्षणों में शुमार किया जाता है और इस फिल्म के बाद उन्हें अपने फ्यूचर रोल्स को चुनने में काफी आजादी मिली थी. साल 2001 के एक ऑक्शन में ये बिकिनी 60 हजार डॉलर्स में बिकी थी.

  • 3/10

जेन सेमौर


जेन सबसे खूबसूरत बॉन्ड गर्ल्स में शुमार की जाती हैं लेकिन उनका बॉन्ड मूवी में रोल काफी पैसिव था और उन्हें अपनी एकमात्र बॉन्ड फिल्म में सशक्त किरदार नहीं मिला था. उन्हें 22 साल की उम्र में ही अपने लुक्स के चलते बॉन्ड गर्ल बनने का मौका मिला था.
       
उन्होंने बताया कि उनकी बाकी बॉन्ड गर्ल्स से काफी पटती है. जेन ने कहा था कि हम एक दूसरे से अपने-अपने बॉन्ड्स के बारे में फनी बातें पूछते थे और बच्चों की तरह खुश होते थे.

Advertisement
  • 4/10

हॉनर ब्लैकमैन

साल 1964 में ब्रिटिश एक्टर हॉनर ब्लैकमैन 39 साल की उम्र में बॉन्ड गर्ल बनी थीं. वे अपने बॉन्ड हीरो शॉन कॉनरी से भी पांच साल बड़ी थीं. दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर को ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जो मार्शल आर्ट्स में पारंगत हो. ब्लैकमैन यूके की एक सीरीज में मार्शल आर्ट्स की क्षमताओं को साबित कर चुकी थीं और इसलिए उन्हें ये रोल मिला था. उन्होंने बॉन्ड फिल्म में अपने स्ट्ंट्स भी खुद किए थे. हालांकि उन्होंने एक आर्टिकल में लिखा था कि उम्र को लेकर इतना विवाद उनकी समझ से परे है. उन्होंने ये भी कहा था कि मीडिया को उन्हें बॉन्ड गर्ल्स कहना बंद कर देना चाहिए क्योंकि वे महिलाएं और एक्ट्रेस पहले हैं.   

  • 5/10

शर्ली एटन
शर्ली एटन जेम्स बॉन्ड फिल्म के एक सीन के चलते काफी चर्चा में आई थीं. दरअसल इस फिल्म के रिलीज होने के बाद कई लोगों को लगा था कि इस एक्ट्रेस की मौत हो गई है और इस सीन के लिए उनकी पूरी बॉडी को पेंट कर दिया गया था और वे स्किन सफोकेशन के चलते मर गईं. इंटरनेट से पहले के दौर में यूं भी पता लगाना बेहद मुश्किल था क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के बाद हॉलीवुड में काम करना बंद कर दिया था और ये मामला एक तरह से अर्बन मिथ बनकर रह गया.

  • 6/10

ग्रेस जोन्स

ग्रेस जोन्स ने जेम्स बॉन्ड फिल्म में एंटी बॉन्ड गर्ल का किरदार निभाया था और वे फिल्म में किलर मे डे के रुप में नजर आई थी. वे फिल्म में काफी स्ट्रॉन्ग होती हैं और अपनी इंप्रेसिव फिजिक के सहारे वो ये विश्वास दिलाने में कामयाब रही थीं. उन्हें बॉन्ड गर्ल्स की सबसे दिलचस्प किरदारों में शुमार किया जाता है.

Advertisement
  • 7/10

मिशेल इयोह

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म Tommorow Never Dies के साथ ही मिशेल को क्रिटिक्स ने काफी नोटिस किया था. क्रिटिक्स का मानना था कि मिशेल पहली ऐसी कलर बॉन्ड गर्ल हैं जिनकी परफॉर्मेंस को गंभीरता से लिया जा सकता है. कई फिल्मों में बॉन्ड की भूमिका निभा चुके एक्टर पियर्स ब्रॉसनन ने उन्हें फीमेल जेम्स बॉन्ड बताया था.

  • 8/10


हैली बेरी

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म Die Another Day में हैली बेरी ने अपनी ऑरेंज बिकिनी शॉट के साथ ही फर्स्ट बॉन्ड गर्ल उर्सुला एंड्रेस को होमेज दिया था. हैली ने इस फिल्म में जिंक्स जॉनसन का किरदार निभाया था. 

  • 9/10

इवा ग्रीन

साल 2006 में फिल्म कसीनो रॉयल के साथ ही इवा ग्रीन ने अपने बॉन्ड करियर की शुरुआत की थी. साल 2007 में इवा ने एक खास कल्चर की ओर ध्यान देते हुए कहा था कि अब जेम्स बॉन्ड ही बॉन्ड गर्ल हो चुके हैं और फिल्म में मेरी जगह आपको जेम्स बॉन्ड यानि डेनियल क्रेग पानी से बाहर आते हुए दिखाई देंगे. ग्रीन ने ये भी कहा था कि उन्होंने बॉन्ड गर्ल परंपरा से इतर जाने के काफी प्रयास किए और इन फिल्मों में न्यूड कल्चर को खत्म करने की कोशिश की. गौरतलब है कि इवा ग्रीन को सबसे खूबसूरत और प्रभावशाली बॉन्ड गर्ल माना जाता है.

Advertisement
  • 10/10

बेरेनिस मरलोहे

बेरेनिस फ्रेंच एक्ट्रेस हैं और वे जेम्स बॉन्ड की फिल्म स्काईफाल में नजर आई थीं. इस फिल्म में भी डेनियल क्रेग बॉन्ड बने थे. ये जेम्स बॉन्ड इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार है. उन्होंने इस फिल्म में एंटी बॉन्ड गर्ल का किरदार निभाया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement