Advertisement

मनोरंजन

एली से करीना तक, लॉकडाउन में स्पेशल फेस मास्क लगा रहीं एक्ट्रेसेस

aajtak.in
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • 1/6

बॉलीवुड सितारे नेशनल लॉकडाउन के चलते घर पर ही अपनी स्किन का ख्याल रख रहे हैं. शो बिजनेस में होने की वजह से बॉलीवुड सितारों को अपने चेहरे का खास ख्याल रखना पड़ता है. यही कारण है कि ये सितारे स्पेशल फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं.

  • 2/6

मॉडल और एक्ट्रेस एली अबराम ने बीटरूट मास्क  का उपयोग किया था. एली ने पहले इसे अपने चेहरे पर लगाया था लेकिन अपनी हाउस हेल्प की सलाह के बाद उन्होंने इसे अपनी पूरी बॉडी पर लगाया था. एली ने इसके बाद अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की थीं.

  • 3/6

करीना कपूर खान भी नेचुरल मास्क की फैन हैं. वे अपने फैंस को भी फिटनेस के लिए नेचुरल चीजों का उपयोग करने की ही सलाह देती हैं. करीना ने माचा मास्क अपने चेहरे पर लगाया था और उन्होंने इस मास्क का क्रेडिट निशा सरीन को दिया था.

Advertisement
  • 4/6

करीना की तरह ही करिश्मा कपूर ने भी माचा मास्क को चेहरे पर लगाया था. करीना और करिश्मा कपूर की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें दोनों बहनें इस स्पेशल प्रकार के मास्क के साथ नजर आई थीं. करीना और करिश्मा के बीच लॉकडाउन में बॉन्डिंग काफी बेहतर हुई है.

  • 5/6

हुमा कुरैशी ने ईद के त्योहार से पहले स्पेशल फेस मास्क का उपयोग किया था और इंस्टाग्राम पर अपनी फेस मास्क के साथ तस्वीर भी शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि अब फेस मास्क ही उनका क्वारनटीन मेकअप हो चुका है.

  • 6/6

सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी करीना और करिश्मा की तरह माचा मास्क का उपयोग किया था. सोहा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें वे इस फेस मास्क के साथ नजर आई थीं. बॉलीवुड के टॉप सेलेब्स के इस मास्क के उपयोग के बाद फैंस के बीच भी इस मास्क की लोकप्रियता में इजाफा होने के चांस काफी बढ़ गए हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement