दिल्ली 6
राकेश ओमप्रकाश द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली के कई हिस्सों को एक्सप्लोर किया गया था और फिल्म को सिनेमाटोग्राफी के चलते भी काफी चर्चा मिली थी. ए आर रहमान द्वारा कंपोज किए गए 'ये दिल्ली है मेरे यार' नाम के सॉन्ग ने भी शहर की लोकप्रियता निभाने में मदद की थी.
लखनऊ सेंट्रल
लखनऊ की जेल में कैद फरहान को म्यूजिक का काफी क्रेज है. वो जेल में मौजूद बाकी लोगों के साथ बैंड बनाता है और जेल को तोड़ने की कोशिश करता है. इस फिल्म में लखनऊ शहर के साथ ही साथ लखनऊ जेल के दर्शन करने को भी मिलते है. हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं की थी.
बरेली की बर्फी
आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी साल 2017 की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म के दो साल बाद तीनों ही सितारे बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बेहद मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं. इस फिल्म में बरेली की गलियों को दिखाया गया था और छोटे शहर की लाइफ को हल्के फुल्के अंदाज में पेश किया था.
मिर्जापुर
पंकज त्रिपाठी की वेबसीरीज मिर्जापुर ने अपने हिंसक और बोल्ड डायलॉग्स से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इस वेबसीरीज की कहानी भी काफी पसंद की गई है और इस सीरीज के बाद से मिर्जापुर शहर चर्चा में आ गया था. फिल्म में विक्रांत मैसी और अली फजल जैसे सितारों ने भी मुख्य भूमिका निभाई है
गैंग्स ऑफ वासेपुर
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. इस फिल्म ने विदेशों में ही नहीं बल्कि देश में भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी और इस फिल्म के साथ ही हुमा कुरैशी, पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कई सितारे सही मायने में लॉन्च हुए थे. वासेपुर की अंतड़ियों में शूट किए गए हिंसक और विवादित सीन्स के चलते कुछ संगठन ने ये भी कहा था कि कश्यप की फिल्म से उनके शहर की इमेज पर नेगेटिव प्रभाव पड़ा है.