बॉलीवुड के कई बड़े सुपर स्टार्स एेसे हैं जिन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है.
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी साल 2003 में 'बूम' जैसी बी-ग्रेड फिल्म में दिखाई दिए. उनके इस रूप को देखकर दर्शक हैरान थे.
बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस रेखा भी कभी बी-ग्रेड फिल्मों में दिखाई दी थी. शुरुआती दिनों में रेखा ने तमिल की कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था. वे 'कामासूत्र' जैसी फिल्म कर चुकी हैं.
सुपरहिट फिल्में, जैसे 'एक था टाइगर', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली कैटरीना कैफ भी बी ग्रेड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिल्म 'बूम' में कैटरीना ने बोल्ड और बिकिनी सीन्स दिए थे.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुके हैं. अक्षय फिल्म 'मिस्टर बॉन्ड' में नजर आए थे. यह फिल्म उन्होंने अपने शुरुआती समय में की थी.
'मिस इंडिया' के ताज के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं नेहा धूपिया भी 'शीशा' जैसी बी-ग्रेड फिल्म में बोल्ड अवतार में दिखाई दे चुकी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी फिल्म 'डिवाइन टेंपल खजुराहो' में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं. ममता शाहरुख और सलमान स्टारर फिल्म 'करण-अर्जुन' और 'क्रांतिवीर' जैसी सफल फिल्में भी कर चुकी हैं.
बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर राजेश खन्ना भी बी ग्रेड फिल्म, 'ए डेडली लव स्टोरी' में दिखाई दिए थे.