Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड स्‍टार्स जैसे दिखते हैं ये लोग, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • 1/7

सैफ अली खान के इस हमशक्‍ल की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. ये व्‍यक्ति एक गैस स्‍टेशन पर काम करता है.

  • 2/7

रोजर फेडरेर को देखने पर लगता है जैसे वो अरबाज खान के जुड़वा हों. दोनों की कद-काठी और चेहरा बिल्‍कुल एक जैसा है.

  • 3/7

कश्‍मीर के जुनैद शाह की शक्‍ल बिल्‍कुल रणबीर कपूर जैसी है. इन दोनों में से असली को पहचानना मुश्किल है.

Advertisement
  • 4/7

सलमान खान की तरह बॉडी और फेस पाना हर किसी की चाहत है. पर इस लड़के को ये पाने के लिए बिल्‍कुल मेहनत नहीं करनी पड़ी.

  • 5/7

शाहरुख खान की फिल्‍म 'फैन' की तरह ये व्‍यक्ति भी उनका हमशक्‍ल है. एक जैसा मेकअप करने के बाद असली और नकली को पहचानना मुश्किल है.

  • 6/7

हैदराबाद का छात्र हितेश ग्‍वालानी, अर्जुन कपूर का हमशक्‍ल है. उसे देखकर लगता है मानो अर्जुन सामने खड़े हों.

Advertisement
  • 7/7

जॉन अब्राहम यहां किसी शीशे के सामने नहीं खड़े हैं. बल्कि ये हैं मुबाशिर मलिक, जो हूबहू उनकी तरह दिखाई देते हैं. मुबाशिर ब्रिटिश ब्रॉडकास्‍टर और लेखक हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement